12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुबंध पर विषयवार होगी 232 शिक्षकों की बहाली

हजारीबाग : विनोबाभावे विवि में स्नातक स्तर पर पढ़ाई के लिए अनुबंध पर 232 शिक्षकों की बहाली होगी. पीजी के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली की जायेगी. बहाल किये जानेवाले शिक्षक तीन वर्षों तक सेवा देंगे. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह बहाली स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर होगी. […]

हजारीबाग : विनोबाभावे विवि में स्नातक स्तर पर पढ़ाई के लिए अनुबंध पर 232 शिक्षकों की बहाली होगी. पीजी के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली की जायेगी. बहाल किये जानेवाले शिक्षक तीन वर्षों तक सेवा देंगे. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह बहाली स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर होगी. इसके लिए सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ है. नियुक्ति के लिए पैनल बनाया जायेगा. साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी. नियुक्ति में रोस्टर का पालन होगा. कुलपति ने कहा कि ये शिक्षक स्नातक स्तर पर ही शिक्षा देंगे. स्नातक एवं पीजी स्तर पर पढ़ानेवाले शिक्षकों को प्रति कक्षा 600 रुपये या प्रतिमाह 36 हजार रुपये का भुगतान मिलेगी. ये शिक्षक प्रतिदिन चार कक्षा ले सकेंगे.
आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण, नेट-स्लेट अथवा यूजीसी 2009 की नियमावली के तहत पीएचडी होना जरूरी है. कुलपति श्री सिंह ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन भरना है. छह मई-2017 तक अंतिम तिथि निर्धारित है.
देना होगा आवेदन: विभावि में वर्तमान में लगभग 350 शिक्षक अनुबंध पर सेवा दे रहे हैं. अब नयी नियमावली के अनुसार इन सभी शिक्षकों की सेवा नहीं ले जायेगी. इन शिक्षकों को भी नयी नियमावली के तहत सेवा देने के लिये पुन: आवेदन देना होगा.
18 विषयों के लिए बहाल किये जायें शिक्षक
विभावि ने अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला है. इसमें 18 विषयों के लिए स्नातक शिक्षकों की बहाली तय है. अंग्रेजी में 26, हिंदी-16, उर्दू-छह, इतिहास-26, राजनीतिशास्त्र-24, अर्थशास्त्र-20, मनोविज्ञान-12, भूगोल-10, मानव विज्ञान-दो, दर्शनशास्त्र-छह, समाजशास्त्र-एक, वाणिज्य-16, रासायन-16, वनस्पति विज्ञान-छह, जंतु विज्ञान-16, गणित-11, भौतिक-15 एवं भूगर्भ शास्त्र में तीन शिक्षकों की बहाली होगी. कुलपति ने बताया कि कॉलेज में विषयवार विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर रिक्त पदों की संख्या कम या अधिक हो सकती है. इस बहाली में दिव्यांगों को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें