Advertisement
ऐ तेरा करम है…पर झूमे दर्शक
चौपारण : प्रखंड के चयकला जौहरगंज में सलाना उर्स पर दुल्लहशाह बाबा के मजार पर आयोजित तीन दिवसीय मेले की रौनक देखते ही बन रही है. उर्स की पहली रात कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ. महबूब ताज कव्वाल एंड पार्टी कानपुर एवं दिलशाद भारती जवनपुर ने रात भर कव्वाली व शेरो शायरी से दर्शकों को […]
चौपारण : प्रखंड के चयकला जौहरगंज में सलाना उर्स पर दुल्लहशाह बाबा के मजार पर आयोजित तीन दिवसीय मेले की रौनक देखते ही बन रही है. उर्स की पहली रात कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ.
महबूब ताज कव्वाल एंड पार्टी कानपुर एवं दिलशाद भारती जवनपुर ने रात भर कव्वाली व शेरो शायरी से दर्शकों को बांधे रखा. दिलशाद के गजल ऐ तेरा करम है… ये तेरा करम है… पर दर्शक खूब झूमे. वहीं महबूब ताज के गजल ए बताने के काबिल नहीं है..भी लोगों को खूब भाया. दोनों कव्वालों के बीच रात भर जवाबी जंग चलता रहा.
यहां बाबा के दरबार में माथा टेकने झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी भी पहुंचे. हाजी रफीक अनवर, बलराम कुमार दांगी, आराफात हसन को उर्स कमेटी की ओर से अतिथियों को दस्तारबंदी कर नवाजा गया. मौके पर मुखिया मो सफाल, मो जमाल, अरविंद सिन्हा, मो निसार, मनोज दांगी, महेंद्र दांगी, मो फैजान अहमद, मो शमा, अख्तर निजामी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement