Advertisement
बढ़ता रहा कारवां, गूंजते रहे श्रीराम के जयघोष
उत्सव. रामनवमी का निकला भव्य जुलूस, जीवंत झांकियों ने लुभाया, खेल और करतब का चलता रहा दौर हजारीबाग : जिले भर में रामनवमी दशमी का जुलूस गुरुवार को देर रात निकला. शहर व आसपास के सैकड़ों अखाड़े के लोग शहर की ओर देर रात बढ़ रहे थे. शहर का माहौल राममय था. जयश्री राम के […]
उत्सव. रामनवमी का निकला भव्य जुलूस, जीवंत झांकियों ने लुभाया, खेल और करतब का चलता रहा दौर
हजारीबाग : जिले भर में रामनवमी दशमी का जुलूस गुरुवार को देर रात निकला. शहर व आसपास के सैकड़ों अखाड़े के लोग शहर की ओर देर रात बढ़ रहे थे. शहर का माहौल राममय था. जयश्री राम के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. हर-हर महादेव.., जय बजरंग बली.., रामजी की निकली सवारी..के भी जयकारे लगाये जा रहे थे. जुलूस में शामिल अखाड़ेधारी परंपरागत वेश-भूषा में थे. सिर पर पट्टी बांध हाथ में तलवार व गद्दा लेकर लोग नृत्य करते चल रहे थे. जगह-जगह पर अस्त्रशस्त्र के करतब दिखाते उत्साहित युवा आगे बढ़ रहे थे.
डीजे पर बजनेवाले भक्ति गीत व ताशा की धून इनमें जोश भर रहा था. सभी अखाड़ेधारी अलग अलग स्थानों से आकर देर रात मेन रोड पहुंच रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. चौराहों पर दंडाधिकारी ड्रेस कोड में थे और पुलिस के जवानों के साथ तैनात थे.
डीसी-एसपी लगातार सड़क पर भ्रमण कर रहे थे. सदर एसडीओ शशिरंजन, प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव, एएसपी एहतेशाम, डीएसपी चंदन वत्स, सदर सीओ राजीव सिंह, बीडीओ राहुल वर्मा, दंडाधिकारी कुमुद झा, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, डीटीओ मिथिलेश झा, सीसीआर डीएसपी शहदेव साव, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह, बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव, कोर्रा टीओपी प्रभारी पंकज दास, लोहसिंघना टीओपी प्रभारी रमेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआइ रामाशंकर मिश्रा समेत सभी सिविल व पुलिस पदाधिकारी की टीम रात भर सड़क पर दायित्व निभाते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement