Advertisement
ताशे की धुन पर थिरके भक्त, लगे जयकारे
हजारीबाग : हजारीबाग श्रीराम और हनुमान की भक्ति में डूब चुका है. प्रखंडों से लेकर शहर तक महावीरी पताकाओं पटा हुआ है. भक्तों में एक उत्साह है. इस बीच जगह-जगह बज रहे भक्ति गीतों से माहौल और भी उत्साहित है. हजारीबाग शहर समेत बरही, बड़कागांव, विष्णुगढ़, चौपारण, केरेडारी, इचाक, पदमा, चरही, बरकट्ठा आदि इलाकों में […]
हजारीबाग : हजारीबाग श्रीराम और हनुमान की भक्ति में डूब चुका है. प्रखंडों से लेकर शहर तक महावीरी पताकाओं पटा हुआ है. भक्तों में एक उत्साह है. इस बीच जगह-जगह बज रहे भक्ति गीतों से माहौल और भी उत्साहित है. हजारीबाग शहर समेत बरही, बड़कागांव, विष्णुगढ़, चौपारण, केरेडारी, इचाक, पदमा, चरही, बरकट्ठा आदि इलाकों में भी माहौल भक्तिमय हो चुका है. महावीरी झंडों से इन इलाकों में एक उत्साह है.
बुधवार को रामनवमी की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक मंदिरों में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. लोग कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करते रहे. भक्त चैत्र नवरात्रा में नवमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन व पूजा के लिए जुटे थे. मंदिरों में आरती व मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. रामभक्त जय श्रीराम एवं बजरंगबली के जयकारे कर रहे थे. हनुमान एवं मां दुर्गा की मंदिरों को फूलों से सजाया गया है.
झांकी देखने के लिए उमड़ी भीड़:
विभिन्न अखाड़ों में रामनवमी की झांकी आकर्षक तरीके से सजायी गयी. नवमी की शोभायात्रा विभिन्न मुहल्लों से धूमधाम से निकली. ढोल और ताशे की धुन पर भक्त थिरक रहे थे. कुछ डीजे की धुन पर भी झूम रहे थे. इस दौरान जगह-जगह रामभक्तों ने अस्त्र-शस्त्र चालन प्रस्तुत किया. कानी बाजार से आकर्षक झांकी निकाली गयी. झांकी में शंकर भगवान की मूर्ति को दर्शाया गया. सम्राट नवयुवक दल खजांची तालाब की झांकी में भव्य हनुमान जी की प्रतिमा है.
जेबीसी क्लब, यादो बाबू चौक की झांकी में शंकर भगवान की की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. इसी तरह महावीर मंडल बाटम बाजार की झांकी में बजरंग बली, शंकर भगवान, राम-सीता एवं लक्ष्मण की मूर्ति, नाइट किंग क्लब हरिनगर की झांकी में बेरोजगारी को दर्शाया गया है. स्वर्ण चेतक समिति बाबूगांव की और से भी जीवंत झांकी निकली. श्री देवांगना रामनवमी पूजा समिति, सागर क्लब हुरहुरु की झांकी में कोलकाता की विष्णु मंदिर, जय श्रीराम क्लब खिरगांव में जयपुर की शांति मंदिर, अलख निरंजन क्लब की झांकी में भव्य शंकर भगवान की प्रतिमा स्थापित थी. शहर को भगवा झंडों के साथ पोस्टर व बैनर से सजाया गया है. रामगढ, केवटगढ़, हनुमानगढ़ समेत मार्गों का नामकरण किया गया है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement