Advertisement
महिलाओं के लिए मोबाइल शौचालय बनाया गया
हजारीबाग : नगर निगम ने रामनवमी पर्व में आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तैयारी कर ली है. इस वर्ष निगम की ओर से हजारीबाग जुलूस मार्ग पर तीन मोबाइल शौचालय और पांच अस्थायी शौचलय की व्यवस्था की गयी है. ये सभी शौचालय महिलाओं को ध्यान में रख कर तैयार की गयी […]
हजारीबाग : नगर निगम ने रामनवमी पर्व में आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तैयारी कर ली है. इस वर्ष निगम की ओर से हजारीबाग जुलूस मार्ग पर तीन मोबाइल शौचालय और पांच अस्थायी शौचलय की व्यवस्था की गयी है. ये सभी शौचालय महिलाओं को ध्यान में रख कर तैयार की गयी है. प्रत्येक मोबाइल शौचालय में छह महिलाओं के लिए जगह बनी है.
इसी तरह जुलूस मार्ग में निगम के 66 पानी टैंकर होंगे. इस संबंध में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि रामनवमी जुलस में कुल 66 पानी टैंकर होंगे. इनमें 30 पानी के टैंकर सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग के बीडीओ से मांगी गयी है. इन्होंने बताया कि रामनवमी को लेकर पानी, लाइट और साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है. 130 सफाई कर्मी सफाई कार्य में लगे हैं. 400 एलइडी लाइट शहर में लगाया गया है. प्रत्येक दो पोल पर एक एलइडी लगा है. इस वर्ष नगर निगम क्षेत्र के बाहर कूद एवं पेलावल में भी लाइट की व्यवस्था ठीक की गयी है.
सभी जुलूस मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है.शहर में 15 डीपू हाउस होंगे : कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जुलूस के मद्देनजर शहर में 15 डीपू हाउस बनाये गये हैं. इनकी सफाई की गयी है. इनमें बिहारी दुर्गा स्थान, यदुनाथ बालिका उवि, पुष्पांजलि विवाह घर, दुर्गाप्रसाद ट्रस्ट, जैन मीडिल स्कूल, लक्ष्मी रेस्ट हाउस, जड़ाव कुबरी धर्मशाला, पंच मंदिर परिसर समेत 15 स्थान शामिल हैं.
नगर निगम ने टीम का गठन किया : नगर निगम ने छह टीम बनायी है. जो रामनवमी में विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए काम करेगी. इनमें एक सेंट्रल टीम एवं पांच भ्रमण कार्य के लिए बनायी गयी है. सेंट्रल टीम आवश्यकता अनुसार भ्रमणकारी टीम को दिशा निर्देश देगी.
स्पीड ब्रेकर हटाने का काम शुरू : शहर के जुलूस मार्गों पर बनाये गये स्पीड ब्रेकर को हटाया जा रहा है. हटाने का काम नगर निगम कर रही है. जिससे जुलूस वाहनों एवं श्रद्धालुओं को मार्गों से गुजरने में परेशानी न हो. वहीं पीडब्ल्यूडी को शहर के गिलान चौक से ग्वालटोली एवं सुभाष मार्ग को मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement