Advertisement
परंपरा की देखी गयी झलक
हजारीबाग : संस्कृति ही हमारा उत्सव. प्रकृति ही हमारा रखवाला संदेश के साथ गुरुवार को सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हजारीबाग मिशन ग्राउंड स्थित सरनास्थल पर एक दिन पूर्व अडी नु अम उइना कार्यक्रम के साथ सरहुल का विधान शुरू हुआ. जिला पाहन बंधन टोप्पो, लघु टोप्पो व पुरन मुंडा ने पूजा-अर्चना करायी और […]
हजारीबाग : संस्कृति ही हमारा उत्सव. प्रकृति ही हमारा रखवाला संदेश के साथ गुरुवार को सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हजारीबाग मिशन ग्राउंड स्थित सरनास्थल पर एक दिन पूर्व अडी नु अम उइना कार्यक्रम के साथ सरहुल का विधान शुरू हुआ. जिला पाहन बंधन टोप्पो, लघु टोप्पो व पुरन मुंडा ने पूजा-अर्चना करायी और सभी को आशीर्वाद दिया. इसके बाद सरहुल शोभायात्रा की शुरुआत हुई.
पारंपरिक वेश-भूषा व ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. अनुशासित व प्रकृति के नियमानुसार चलने के संदेश को शोभायात्रा में प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालक समिति सचिव मनोज एक्का, प्रवक्ता विमल बिरुआ, समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक, राजकुमार मिंज, रमेश कुमार हेंब्रोम, संजय टोप्पो, फुलवा कश्यप, कृपाल कच्छप, जगन कच्छप, बंधन एक्का, महेश तिग्गा, मुरमय चाकी, रामनारायण महतो, मनोज टुडू, राम उरांव, दिनेश कुजूर, गुलशन टोप्पो, आशीष लोहरा, अमृतलाल बेदिया, परमेश्वर उरांव, अजय टोप्पो, नकुल टोप्पो, नरेश सोरेन, शिल्पा तिर्की, बीतो बेक, गोपाल लकडा, सतन उरांव समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. मांदर की थाप पर सामूहिक नृत्य से पूरा माहौल उत्साह से भरा हुआ था.
निकली भव्य झाकियां: सरना सरहुल पूजा समिति लाखे, पारतुंबा गणेशी टांड़ पूजा समिति, कुलरूगढा रोहनिया कटकमदाग, मुंडा समाज कोर्रा जबरा रोड, सरना सरहुल पूजा समिति पुंदरी, आदिवासी बालक बालिका छात्रावास समिति, सरना समिति लोटवा इचाक, हुरहुरू पतरातू समिति, हत्यारी मोड समिति, बेस पंचायत दक्षिणी भाग समिति की ओर से शोभायात्रा में झांकी प्रदर्शित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement