28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर से आनेवाले परीक्षार्थियों को रोकने पर हुआ हंगामा

हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज में बीएड के विद्यार्थियों ने गुरुवार को हंगामा किया. बताया जाता है कि बीएड की आंतरिक परीक्षा में कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने दिया गया. इसे देखकर आतंरिक परीक्षा में शामिल विद्यार्थी भी परीक्षा छोड़ हंगामा करने लगे. विद्यार्थियों को उग्र देखकर प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो ने इसकी सूचना […]

हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज में बीएड के विद्यार्थियों ने गुरुवार को हंगामा किया. बताया जाता है कि बीएड की आंतरिक परीक्षा में कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने दिया गया. इसे देखकर आतंरिक परीक्षा में शामिल विद्यार्थी भी परीक्षा छोड़ हंगामा करने लगे.
विद्यार्थियों को उग्र देखकर प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो ने इसकी सूचना कुलपति डॉ गुरदीप सिंह को दी. कुलपति के कॉलेज पहुचने पर विद्यार्थी परीक्षा लेने की मांग करने लगे. विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ विद्यार्थी दूर से आते हैं. उन्हें परीक्षा हॉल में आने में देर हो गयी.
इस कारण देर से आये विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने दिया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि बीएड विभाग में पानी, बिजली आदि की सुविधा नहीं है. कुलपति ने सभी संसाधन को पूरा करने का निर्देश प्राचार्य को दिया. कुलपति के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने हंगामा बंद किया. बाद में सभी विद्यार्थियों को आतंरिक परीक्षा में शामिल कर लिया गया. प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो ने बताया कि बीएड के विद्यार्थियों की आतंरिक परीक्षा हो रही थी. इसमें देर से आनेवाले विद्यार्थियों को शिक्षक ने रोका. इसी पर हंगामा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें