28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट में फरजीवाड़ा करनेवाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

इसके खिलाफ परीक्षा में चोरी कराने तथा फरजी सर्टिफिकेट बनाने का मामला दर्ज था पदमा : पदमा पुलिस ने पदमा एसबीआइ बैंक से टेट परीक्षा में फरजीवाड़ा करनेवाला मास्टर माइंड ब्रह्मदेव मेहता पिता प्रभु मेहता उर्फ ढुल्लू महतो को पकड़ा़ यह पदमा ओपी के दोनयखुर्द का निवासी है और फिलहाल हजारीबाग के कनहरी में मकान […]

इसके खिलाफ परीक्षा में चोरी कराने तथा फरजी सर्टिफिकेट बनाने का मामला दर्ज था

पदमा : पदमा पुलिस ने पदमा एसबीआइ बैंक से टेट परीक्षा में फरजीवाड़ा करनेवाला मास्टर माइंड ब्रह्मदेव मेहता पिता प्रभु मेहता उर्फ ढुल्लू महतो को पकड़ा़ यह पदमा ओपी के दोनयखुर्द का निवासी है और फिलहाल हजारीबाग के कनहरी में मकान बना कर रह रहा है़
ब्रह्मदेव मेहता पिछले तीन माह से फरार चल रहा था़ ब्रह्मदेव और उसकी पत्नी रिंकी देवी होमगार्ड में काम करते है़ं इसके खिलाफ कोर्रा टीओपी में 21 नवंबर 2016 के टेट परीक्षा में आधुनिक तरीके से चोरी कराने तथा फरजी सर्टिफिकेट बनाने का मामला दर्ज किया गया था़ इसका एक साथी शशि कांत कुमार इचाक से पकड़ा कर जेल जा चुका है़
पुलिस ने ब्रह्मदेव के कनहरी के मकान में छापा मार कर काफी मात्रा में मैट्रिक और इंटर का जाली सर्टिफिकेट, ज्यूडिसियल पेपर, दर्जनों मुहर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है़
पदमा ओपी प्रभारी विरेंद्र हांसदा ने बताया कि इसे पकड़ने के लिए पिछले 15 दिनों से जाल बिछा कर रखा था़ पिछले दिनों जैसे ही यह पदमा एसबीआइ बैंक पहुंचा मैंने प्रबंधक से बैंक के गेट में ताला लगवा दिया़ इसके कई बैंक खाते हैं इसे खंगालने के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है़ इससे पूछताछ करने के बाद इस काम में शामिल और कई नामों का खुलासा होगा़ उन्होंने बताया कि चूंकि इस पर कोर्रा टीओपी थाना में मामला दर्ज है़ इसलिए इसे कोर्रा के एएसआइ और केश के आइओ सोना लाल गिरी को सौंप दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें