Advertisement
डीसी ने सभी राइस मिल की जांच का दिया आदेश
पदाधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम 48 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पैक्स से धान की खरीदारी कर राइस मील में चावल बनाने के मामले पर प्रकाशित प्रभात खबर की रिपोर्ट पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जांच का आदेश दिया है. जिले के सभी राइस मील में पैक्स से खरीदे गये […]
पदाधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम 48 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पैक्स से धान की खरीदारी कर राइस मील में चावल बनाने के मामले पर प्रकाशित प्रभात खबर की रिपोर्ट पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जांच का आदेश दिया है. जिले के सभी राइस मील में पैक्स से खरीदे गये धान की अवधि, राइस मील का स्टॉक आंकडा, खरीदारी के बाद धान की कुटाई तथा एफसीआइ को भेजे गये चावल का ब्योरा एकत्र करने के साथ ही खुले में धान रखे जाने के कारणों की जांच टीम करेगी. तीन सदस्यीय टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी लुइस टोप्पो और जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट हैं. जांच टीम 48 घंटे के अंदर पूरी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगे.
उपायुक्त ने बताया कि राइस मील में खुले आसमान में रखे गये धान की जानकारी उन्हें मिली है. तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय टीम से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी. मालूम हो कि हजारीबाग जिले में तीन राइस मील को धान से चावल बनाने के लिए सरकार ने अधिकृत किया था. किसानों से पैक्स द्वारा धान खरीद कर इन राइस मील को दिया गया. राइस मील परिसर में करीब डेढ़ लाख क्विंटल धान खुले आसमान में रखा है. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement