Advertisement
चालीस वर्ष से बंद कोनार परियोजना का काम प्रारंभ
नहर के लिए बनासो में आठ किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनेल का निर्माण कोनार सिंचाई परियोजना पूरी होने से किसानों को होगा बड़ा फायदा विष्णुगढ़ : कोनार सिंचाई परियोजना द्वारा नहर में पानी निर्धारित समय पर छोड़ने को लेकर कार्य तेज है.कोनार नहर बागोदर प्रमंडल के अंतर्गत रेलाइनींग का कार्य करवाया जा रहा है. ज्ञात हो […]
नहर के लिए बनासो में आठ किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनेल का निर्माण
कोनार सिंचाई परियोजना पूरी होने से किसानों को होगा बड़ा फायदा
विष्णुगढ़ : कोनार सिंचाई परियोजना द्वारा नहर में पानी निर्धारित समय पर छोड़ने को लेकर कार्य तेज है.कोनार नहर बागोदर प्रमंडल के अंतर्गत रेलाइनींग का कार्य करवाया जा रहा है. ज्ञात हो की कोनार सिंचाई परियोजना का यह कार्य पिछले लगभग 40 वर्ष से बंद था. लेकिन परियोजना का काम कई अंड़गों की वजह से पूरा नहीं हो सका था. अब निर्माण कार्य को पुन: गति मिल रही है. राज्य सरकार की पहल पर काम फिर से प्रारंभ किया गया है. विभागीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय अभियंता के प्रयास से वर्षों से लंबित कोनार सिंचाई परियोजना का कार्य रूप लेता नजर आ रहा है. बागोदर नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार व संबंधित अभियंता की देखरेख में नहर का काम हो रहा है.
कार्यपालक अभियंता ने बताया की नहर निर्माण का कार्य समय पर पूरा हो, इसे ध्यान में रखते हुए काम पूरा कराने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि एलबीसी एवं आरबीसी में पेभर मशीन के साथ साथ मैनुअली काम हो रहा है .
चालीस वर्ष से बंद पड़े नहर निर्माण कार्य को शुरू होने और गति के साथ काम होने से लोगों को उम्मीद है कि कोनार सिंचाई परियोजना का किसानों को बड़ा फायदा होगा. बनासो में अंडर ग्राउंड लगभग आठ किलोमीटर टनेल का निर्माण किया गया है. जब इस नहर से पानी गुजरेगा तो किसानो को लाभ मिलने के साथ आसपास का नजारा भी देखने लायक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement