हजारीबाग : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उर्फ गुरुजी के जन्म दिवस पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष काशीलाल अग्रवाल, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोलवलकर जी की तस्वीर पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया. श्री जायसवाल ने कहा कि भारत वर्ष की महान विभूतियों की श्रृंखला में माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी एक हैं. वह राष्ट्रहित, राष्ट्रोत्थान तथा हिंदुत्व की सुरक्षा के लिए जीवन प्रयत्न प्रयास करते रहे. काशीलाल अग्रवाल ने कहा कि आरएसएस के प्रथम सर संघचालक डॉ हेडगेवार के स्वर्गवास के बाद गुरुजी ने आरएसएस को आगे बढ़ाने का कमान संभाला. संघ का विस्तार पूरे देश में किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया नारायण साव, बालेश्वर रविदास, तिलेश्वर रविदास, हरेंद्र रवि, बैजनाथ मालाकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.