13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल पार्क में कत्था बनाते एक गिरफ्तार, छह फरार

हजारीबाग-इचाक : गुप्त सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने इचाक थाना पुलिस के सहयोग से नेशनल पार्क स्थित तिलरा जंगल में छापामारी की़ यहां जंगल की लकड़ी से कत्था बनानेवाले गिरोत्के सदस्य को पकड़ा. छापामारी में तैयार किये गये 40 किलो कत्था भी बरामद किया गया. इसके साथ ही 30 पीस खैर की लकड़ी, […]

हजारीबाग-इचाक : गुप्त सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने इचाक थाना पुलिस के सहयोग से नेशनल पार्क स्थित तिलरा जंगल में छापामारी की़ यहां जंगल की लकड़ी से कत्था बनानेवाले गिरोत्के सदस्य को पकड़ा. छापामारी में तैयार किये गये 40 किलो कत्था भी बरामद किया गया. इसके साथ ही 30 पीस खैर की लकड़ी, कत्था बनाने के उपयोग में लाये गये छह बड़ा तसला, छह बेलचा, दो कुल्हाड़ी, कत्था का बिस्किट बनाने का सामान आदि बरामद किया गया. छापामारी के दौरान गुड्डन लोहरा को गिरफ्तार कर लिया गया़ जबकि छह अन्य लोग भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि कत्था बनानेवाला यह गिरोह काफी दिनों से जंगल में सक्रिय था.
चोरी-छुपे जंगल में ही खैर की लकड़ी काट कर उसका कत्था बना कर बाहर भेजता था. इस गिरोह के सदस्य करीब डेढ़ सौ किमी दूर लातेहार जिला के चंदवा थाना अंतर्गत मरमर गांव का रहनेवाला है. जो स्थानीय लोगों के सहयोग से जंगल में ही कत्था का निर्माण करता था. वन विभाग के अधिकारी गोपाल महतो ने लातेहार के संतोष कुमार लोहरा, सुबा लोहरा व गुड्डन लोहरा व इचाक थाना के डुमरौन गांव के अरुण मेहता, नरेश मेहता, पिंटू मेहता व जीतेंद्र मेहता को आरोपी बनाया है. छापामारी दल में वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा, वनपाल अनिल कुमार उपाध्याय, बसंत राम, वनरक्षी रामरतन पांडेय, गोपाल महतो, नेशनल पार्क के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ ही इचाक पुलिस के दारोगा व चार सिपाही शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें