Advertisement
एकमुश्त चुकाना होगा टैक्स
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में असमान रूप से बढ़ोतरी होने से शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. निम्न आय के लोग होल्डिंग टैक्स को बोझ उठाने में सक्षम नहीं हैं. होल्डिंग टैक्स लोगों को अप्रैल 2016 से चुकाना होगा. शहरवासियों को नौ माह का बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स एरियर […]
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में असमान रूप से बढ़ोतरी होने से शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. निम्न आय के लोग होल्डिंग टैक्स को बोझ उठाने में सक्षम नहीं हैं. होल्डिंग टैक्स लोगों को अप्रैल 2016 से चुकाना होगा. शहरवासियों को नौ माह का बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स एरियर के रूप में भी एकमुश्त जमा करना पड़ेगा. अचानक सरकार की ओर से लिये गये फैसले से लोग हतप्रभ हैं. लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह भारी भरकम राशि का भुगतान कैसे करेंगे.
बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स: सरकार की ओर से होल्डिंग टैक्स का दर 3.5 गुणा बढ़ाया गया है.टैक्स सड़क की चौड़ाई के आधार पर बढ़ायी गयी है. 40 फीट से अधिक चौड़ी सडक के किनारे बने पक्का मकान पर 2.16 रुपया प्रति वर्गफीट, एस्पेस्टर्स घर पर 0.86 पैसा वर्गफीट, खपरैल मकान पर.43 प्रति वर्गफीट मासिक टैक्स निर्धारित हुआ है. 20 से 40 फीट चौड़ी सडक किनारे बने पक्का मकान के 1.73 रुपया प्रति वर्गफीट, एस्बेस्टर्स के लिए 0.69 पैसा प्रति वर्गफीट, खपरैल मकान पर 0.35 पैसा प्रति वर्गफीट, 20 फीट से कम चौड़ी सडक के किनारे बन पक्के मकान पर 1.30 रुपया प्रति वर्गफीट, एस्बेस्टर्स के लिए 0.52 पैसा प्रति वर्गफीट, खपरैल मकान पर 0.26 पैसा प्रति वर्गफीट प्रति माह टैक्स लगेगा. इससे पहले यह टैक्स मकानों के आधार पर निर्धारित था, जिसमें साधारण मकान के लिए 3.15 रुपया प्रति वर्गफीट सालाना और पक्का मकान सात रुपया प्रति वर्गफीट सालाना टैक्स देना पड़ता था. वहीं व्यावसायिक मकान पर 21.90 प्रति वर्गफीट वार्षिक टैक्स निर्धारित था.
कुल 19200 होल्डिंगधारी
नगर निगम क्षेत्र में सर्वे के अनुसार 32 वार्डों में 19200 होल्डिंगधारी है. इनमें 25 हजार 794 परिवार रहते हैं. जिनमें कुल जनसंख्या 1.42 लाख 489 है. वार्ड नंबर एक में 844, दो में 684, तीन में 732, चार में 936, पांच में 995, छह में 756, सात में 1097, आठ में 602, नौ में 803, 10 में 715, 11 में 593, 12 में 675, 13 में 644, 14 में 705, 15 में 795, 16 में 564, 17 में 805, 18 में 775, 19 में 903, 20 में 859, 21 में 471, 22 में 815, 23 में 787, 24 में 702, 25 में 1283, 26 में 1044, 27 में 986, 28 में 555, 29 में 1204, 30 में 807, 31 में 727 एवं 32 में 941 परिवार रहते हैं.
आठ तक फॉर्म जमा होगा
नगर निगम क्षेत्र में सभी मकानों का होल्डिंधारियों द्वारा स्व-अभिप्रमाणित मकान का सर्वे फार्म आठ फरवरी तक जमा होगा.उक्त जानकारी टैक्स वसूली करनेवाली रितिका कंपनी के शाखा प्रभारी सुजीत मिश्रा ने दी.इन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार टैक्स वसूली व सर्वे फार्म जमा लिया जा रहा है.सरकार द्वारा किसी प्रकार के टैक्स में संशोधन होने पर बढे हुए जमा टैक्स का सामायोजन टैक्स में ही कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement