23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयकला में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुट आपस में भिड़े

पथराव में मूर्ति का पहुंचा नुकसान पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया चौपारण : सरस्वती प्रतिमा की विसर्जन को लेकर चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत चयकला में शुक्रवार की देर रात दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है. बताया जाता है कि बीते वर्ष की भांति […]

पथराव में मूर्ति का पहुंचा नुकसान

पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया

चौपारण : सरस्वती प्रतिमा की विसर्जन को लेकर चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत चयकला में शुक्रवार की देर रात दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है.

बताया जाता है कि बीते वर्ष की भांति हवन-पूजन के बाद जुलूस के साथ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए शुक्रवार की शाम जुलूस निकाला गया था. जुलूस एक धार्मिक स्थल के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान दूसरे गुट के लोग सड़क पर आ गये और जुलूस को रोक दिया. उनका कहना था कि डीजे साउंड बंद कर धार्मिक स्थल को पार करें. इसी पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. इस दौरान अफरा-तफरी में प्रतिमा को नुकसान पहुंचा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत बरही पुलिस निरीक्षक जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. थाना प्रभारी के अनुसार जुलूस के दौरान हंगामा करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

चौपारण में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन

चौपारण. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हो गयी. वहीं प्रतिमाओं का अलग-अलग जलाशयों में वसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में हल्की झड़प भी हुई, लेकिन पुलिस ने मामले को शांत करा दिया. जुलूस में शामिल लोग देर रात तक डीजे साउंड की धुन पर नाचते रहे. वहीं गुलाल उड़ाया. जुलूस में मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि बिराज रविदास, उप-प्रमुख मो ताहिर, पंसस लवकुमार पंडित, आनंद सिंह, बैजू गहलौत, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र रजक, मुखिया नरेंद्र पासवान, रेखा देवी, बबीता देवी, पिंकी देवी, नूतन सिन्हा, शंभु नारायण सिंह, विनोद सिंह, शौकत खान, मो सफाउद्दीन, खुशबू खातून व बिरजू ठाकुर आदि मौजूद थे.

इचाक. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही इचाक में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना संपन्न हो गयी. सरस्वती जी के जयकारे के साथ विभिन्न स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन किया गया.

इस दौरान प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों, क्लबों की ओर से मूर्ति विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. डीजे की धुन और ढोलक की ताल पर लोग नृत्य करते जलाशय पहुंचे. कारियातपुर, देवकुली, इचाक, परासी, धरमू, फुरुका, मंगुरा, चंदा, कुरहा, छावनी, कारीमाटी, दरिया, बरका, डुमरौंन, बोंगा, सिरसी, बरियठ, सिझुवा, नावाडीह, तिलरा, अलौंजा, मोकतमा, गूंजा, जीएम कॉलेज, आदर्श कॉलेज, केएन विद्यालय समेत सभी गांव में मूर्ति का विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें