हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरिया गांव में गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान निजी स्कूल के चार बच्चे डूबने लगे. इसी बीच राजा नामक युवक की नजर उन बच्चों पर पड़ी.
उसने तालाब में छलांग लगा दी और बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चों को बचाने में सफल रहा. बचाने के क्रम में वह दुर्भाग्यवश तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और उसकी मौत हो गयी. राजा औरिया गांव निवासी पूरन साव का पुत्र था. उसके पिता राजमिस्त्री हैं. वह संत कोलम्बस कॉलेज में आइएससी में पढ़ता था. ग्रामीणों के सहयोग से राजा के शव को तालाब से निकाला गया.
राजा की मौत के बाद छोटे भाई करण और छोटी बहन के साथ पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है. पूरे गांव में मातम छा गया है.ग्रामीणों के अनुसार, नूतन नगर मुहल्ला स्थित एक निजी स्कूल के विद्यार्थी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए औरिया छठ तालाब गये थे. विसर्जन के क्रम में यह हादसा हुआ.