18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बाल-बाल बचे दो लोग हजारीबाग : सिलवार से रामगढ़ जाने के क्रम में बाइक को अज्ञात ट्रेलर ने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार सूरज पासवान की मौत हो गयी, जबकि दो लोग बाल-बाल बच गये. घटना शनिवार की रात करीब 10.15 बजे घटी. बताया जाता है कि सूरज पासवान रामगढ़ से सिलवार […]

बाल-बाल बचे दो लोग
हजारीबाग : सिलवार से रामगढ़ जाने के क्रम में बाइक को अज्ञात ट्रेलर ने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार सूरज पासवान की मौत हो गयी, जबकि दो लोग बाल-बाल बच गये. घटना शनिवार की रात करीब 10.15 बजे घटी. बताया जाता है कि सूरज पासवान रामगढ़ से सिलवार स्थित ससुराल आया हुआ था. वह दो अन्य लोगों के साथ बाइक से वापस लौट रहा था, इसी दौरान वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटना की सूचना एसबीआि के सुरक्षाकर्मी मो खुर्शीद ने मुफस्सिल थाना प्रभारी सुमन कुमार को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद तत्काल मुर्दा कल्याण समिति के सदस्यों को जानकारी दी गयी. समिति के राहुल ने एंबुलेस से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी.
जानलेवा बन चुका है गड्ढा: संत कोलंबा कॉलेज मोड़ से नीलांबर-पीतांबर चौक की ओर जानेवाले मार्ग पर बड़ा गड्डा है. इस गड्डे के कारण आये दिन लोग यहां हादसे के शिकार हो रहे हैं. चार दिन पहले भी इसी स्थान पर दो बाइक सवार को ट्रक ने धक्का मार दिया था, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर स्थित इस गड्डे की मरम्मति की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें