Advertisement
मेरे देश की कोई सानी नहीं …
बरही में बही हास्य की फुहार, देश के जानेमाने हास्य कवियों ने बांधा समां हजारीबाग : हास्य की फुहार से बरही का रंग गुरुवार को बदला हुआ था. देश के जानेमाने हास्य कवियों की शिरकत ने कुछ ऐसा समां बांधा कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गये. मौका था स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस […]
बरही में बही हास्य की फुहार, देश के जानेमाने हास्य कवियों ने बांधा समां
हजारीबाग : हास्य की फुहार से बरही का रंग गुरुवार को बदला हुआ था. देश के जानेमाने हास्य कवियों की शिरकत ने कुछ ऐसा समां बांधा कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गये. मौका था स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस का. इस मौके पर बरही प्रखंड मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने किया. उदघाटन के साथ ही हास्य कवियों ने मंच संभाला. उनके मंच पर आते ही हास्य और कविता की रसधारा बहने लगी.
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता फिरोजाबाद से आये कवि ओमपाल सिंह निडर ने की. उन्होंने अाक्रामक अंदाज में देशभक्ति की कविताओं का पाठ किया. उनकी कविता भारत में रहना है तो भारत से प्यार करो, नहीं तो इस भारत से मुख मोड़ जाई…पर लोगों ने खूब तालियां बजायी. इसी तरह प्यारी माता भारती हमारी..ऐसे लोशी मेरा देश छोड़ जाई.. को भी लोगों ने पसंद किया.
हरदा मध्यप्रदेश के कवि मुकेश सांडिल्य ने भारतीय सैनिकों की हौंसला अफजाई कविता के माध्यम से की. उनकी कविता बार-बार चोटिल करता है अपने स्वाभिमान को.. अरे जवानों..
मारो पापी पाकिस्तान को…सुनते ही लोग तालियां बजाने लगे. इसी तरह भरतपुर राजस्थान से आये कवि श्याम ने मेरा स्वामी विवेकानंद के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते कविता पढ़ी: जो फैली आग नफरत की.. अगर वह बंद हो जाये, अगर ऐसा हो तो सचमुच परम आनंद हो जाये..को भी लोगों ने खूब पसंद किया. आगरा से पधारे शृंगार रस के कवि कुंवर प्रांजल सिंह की कविता प्यार का पुष्प खिल जाये..तो क्या करे.. कोई रास्ते में मिल जाये पर भी लोगों ने पसंद किया. हाथरस से आयी रूबिया खान ने मां कि दुआएं नजर आने लगी..मंजिल दूर थी हमसे.. अब करीब आने लगी कविता का पाठ किया. इसी तरह धौलपुर राजस्थान के कवि रामबाबू सिकवार ने मां भारती के सम्मान में कविता पढ़ी: मेरे देश कि कोई सानी नहीं है.. हकीकत है ये कोई कहानी नहीं..का पाठ किया. हास्य व्यंग के कवि और मंच का संचालन कर रहे इटारसी से आये ब्रजकिशोर पटेल ने भी श्रोताओं को खूब हंसाया.
..और विधायक पहुंच गये मंच पर
कवियों की पंक्तियों से सुन स्थानीय विधायक मनोज यादव भी जोश में आ गये और पिछले मंच पर कवि के रूप में उतर गये. मौके पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बरही बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है.
इन अतिथियों ने बढ़ायी कार्यक्रम की शोभा
कार्यक्रम में बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, एसपी भीमसेन टुटी, कोबरा बटालियन 203 के समादेष्टा के मिंज, बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement