पांच लुटेरों ने िदया घटना काे अंजाम
चौपारण : हजारीबाग जिले में चौपारण थाना से महज एक किमी की दूरी पर चतरा मोड़ स्थित को-ऑपरेटिव बैंक से अपराधियों ने छह लाख 58 हजार 379 रुपये नकद व दो मोबाइल फोन लूट लिये. घटना मंगलवार सुबह की है. सुबह 10:30 बजे बैंक के खुलते ही हथियार से लैस पांच नकाबपोश लुटेरे अंदर प्रवेश कर गये. लगभग 11 बजे घटना को अंजाम देने के बाद दो माेटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये़ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. लुटेरों का पता लगाने के लिए चौपारण थाना पुलिस लगातार छापामारी कर रही है़
बैंक खुलने का कर रहे थे इंतजार : बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार साव के मुताबिक, लुटेरे बैंक खुलने का इतंजार कर रहे थे़ सुबह बैंक खुलते ही तीन लुटेरे बैंक में प्रवेश कर गये़ कुछ देर में बैंककर्मी मुकेश कुमार साव पहुंचे, उनके पीछे-पीछे एक और लुटेरा बैंक में प्रवेश कर गया और पैसा जमा करने लगा़ इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मचारी विनय कुमार सिंह भी पहुंचे़ तभी पांचवा लुटेरा भी बैंक के अंदर घुस गया़
इसके बाद लुटेरों ने रिवाल्वर दिखा कर बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया व कैश रूम की चाबी मांगने लगे़ इसी बीच शाखा प्रबंधक राकेश कुमार साव पहुंच गये़ लुटेरों ने उन्हें भी कब्जे में ले लिया और कैश रूम में ले गये़ तीनों बैंककर्मियों को कैश रूम में बंद कर छह लाख 58 हजार 379 रुपये नकद और शाखा प्रबंधक व बैंककर्मी विनय कुमार सिंह का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये़
गार्ड ने खोला कैश रूम का दरवाजा: इधर, कैश रूम में बंद तीनों बैंक अधिकारी अंदर से दरवाजा खोलने के लिए शोर मचा रहे थे. तभी बैंक में काम करने आये चौकीदार ने उनकी आवाज सुनी और कैश रूम के बंद दरवाजे को खोल कर बैंक अधिकारियों को बाहर निकाला़ इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी़