धान क्रय केंद्र जल्द खोलने का निर्देश
पदमा : बरही एसडीओ शब्बीर अहमद ने मंगलवार को पदमा प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बरही बीडीओ जीतराय मुर्मू और सीओ संजय सिंह भी मौजूद थे.
उन्होंने प्रखंड में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने पर नाराजगी जतायी. बीडीओ सह सीओ मलय कुमार के हाइकोर्ट जाने के कारण कर्मचारी और रोमी पैक्स अध्यक्ष पीरू मेहता को किसानों की सूची धान क्रय करनेवाली कंपनी के पास भेज कर जल्द पंजीयन कराने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को धान की सही कीमत मिल सके.