17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना तीन घंटे 36 मिनट बिजली में होगी कटौती

लोड शेडिंग के साथ नये साल की शुरुआत हुई हजारीबाग : नये साल के आगमन के साथ ही जिले में बिजली लोड शेडिंग शुरू हो गयी है. प्रत्येक दिन नियमित तीन घंटा 36 मिनट बिजली में कटौती की जायेगी. अलग-अलग प्रखंडों में लोड शेडिंग का समय निर्धारित किया गया है. सुबह एक घंटा 48 मिनट […]

लोड शेडिंग के साथ नये साल की शुरुआत हुई
हजारीबाग : नये साल के आगमन के साथ ही जिले में बिजली लोड शेडिंग शुरू हो गयी है. प्रत्येक दिन नियमित तीन घंटा 36 मिनट बिजली में कटौती की जायेगी. अलग-अलग प्रखंडों में लोड शेडिंग का समय निर्धारित किया गया है. सुबह एक घंटा 48 मिनट व शाम एक घंटा 48 मिनट लोड शेडिंग रहेगी. यदि इस दिशा में विभाग ने जल्द कोई पहल नहीं की तो लोड शेडिंग महीनों तक जारी रहेगा.
डीवीसी का करोड़ों रुपया है बकाया : झारखंड ऊर्जा विद्युत वितरण निगम पर डीवीसी का करोड़ों रुपये का बकाया है. बकाया राशि को लेकर डीवीसी ने अपने कमांड एरिया में लोड शेडिंग का निर्णय लिया है.
डीवीसी कमांड एरिया में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो,धनबाद सहित अन्य जिले हैं. 31 दिसंबर 2016 को डीवीसी ने बिजली कटौती को लेकर सभी ग्रीड में लोड शेडिंग का समय निर्धारित कर पत्र भेजा है.
दो लाख उपभोक्ता होंगे प्रभावित : डीवीसी की लोड शेडिंग से क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. प्रत्येक दिन तीन घंटा 36 मिनट डीवीसी की लोड शेडिंग रहेगी. इसके अलावा बिजली विभाग के शेडिंग व तकनीकी गड़बड़ी से भी बिजली नहीं रहती है. आनेवाले दिनों में लोगों को गहरे बिजली संकट से जूझना पड़ेगा. जिला में एक लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ता हैं. चतरा में करीब 40 हजार उपभोक्ता हैं.
डीवीसी के तीन ग्रीड से मिलती है बिजली : हजारीबाग व चतरा जिला को डीवीसी के तीन ग्रीड से बिजली आपूर्ति की जाती है. कोनार बनासो ग्रीड से विष्णुगढ़ प्रखंड को, बरही ग्रीड के दो फीडर से चतरा व हजारीबाग के कुछ हिस्सों को बिजली मिलती है. डीवीसी के बरही फीडर से बरही, चौपारण, बरकट्ठा व चलकुशा और पदमा फीडर से चतरा व पदमा प्रखंड को बिजली मिलती है. डीवीसी का सिंदूर में ग्रीड है. यहां से तीन सर्किट से जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति होती है. सर्किट एक से हजारीबाग शहर, सर्किट दो से शहर से अलावा इचाक और कटकमसांडी प्रखंड को बिजली मिलती है. सर्किट तीन से हजारीबाग सदर,बडाकागांव, केरेडारी, टंडवा,दारू, चुरचू, टाटीझरिया को बिजली दी जाती है.
लोड शेडिंग का समय: हजारीबाग. डीवीसी के अनुसार बनासो ग्रीड सुबह छह बजे से 7.48 मिनट तक बंद रहेगा. बरही ग्रीड के बरही फीडर सुबह छह से 7.48 बजे, शाम चार बजे से 5.48 बजे, पदमा फीडर से सुबह 7.48 बजे से 9.24 बजे और शाम 5.48 बजे से 7.24 बजे बिजली ठप रहेगी. सिंदूर ग्रीड में सुबह 9.36 बजे से 11.24 बजे और शाम 7.36 बजे से 9.24 बजे तक लोड शेडिंग रहेगा.
इससे पहले भी लोड शेडिंग : 16 माह बाद दोबारा डीवीसी ने लोड शेडिंग शुरू किया है. इससे पहले एक सितंबर 2015 में करीब दो माह तक चार घंटे के लिए लोड शेडिंग की गयी थी. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद लोडशेडिंग बंद हुई थी. वर्ष 2016 में दुर्गापूजा के वक्त तीन घंटे की लोड शेडिंग की गयी थी. सांसद के हस्तक्षेप के बाद हजारीबाग में लोड शेडिंग बंद हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें