60 किसानों ने आवेदन और राशि भी जमा किये थे
हजारीबाग : कटकमदाग प्रखंड के बांका गांव के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन अभी तक नहीं मिला है. करीब दो साल पूर्व यहां के किसानों को बिजली विभाग ने शिविर लगा कर नियमित उपभोक्ता बनाया था. उनसे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन एवं राशि लिए गये थे. विभाग ने कहा कि एक साथ कई किसान बिजली का कनेक्शन लेते हैं तो उनके लिए अलग से ट्रांसफारमर एवं लाइन की व्यवस्था की जायेगी. किसानों को ट्रांसफारमर, पोल व तार तो उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन शेष विद्युत सामग्री अब तक उन्हें नहीं दी गयी है. यदि इन किसानों को बिजली मिलती तो करीब 200 एकड़ भूमि की सिंचाई होती.