Advertisement
ढ़ाई करोड़ की सड़क डेढ़ साल में ही जर्जर
दारू : राज्य में विकास कार्यों का क्या हाल है, वह ग्रामीण इलाके की सड़कों को देख अंदाज लगाया जा सकता है. ग्रामीण इलाके में सड़क निर्माण में किस तरह लूट-खसोट हुआ है, इसका उदाहरण हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत में निर्मित बेलवा मोड़-आंगो पथ है. आरइओ विभाग के राज्य संपोषित योजना […]
दारू : राज्य में विकास कार्यों का क्या हाल है, वह ग्रामीण इलाके की सड़कों को देख अंदाज लगाया जा सकता है. ग्रामीण इलाके में सड़क निर्माण में किस तरह लूट-खसोट हुआ है, इसका उदाहरण हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत में निर्मित बेलवा मोड़-आंगो पथ है. आरइओ विभाग के राज्य संपोषित योजना के तहत करीब पांच किमी तक सड़क निर्माण में लापरवाही का बोलबाला है. इस सड़क का निर्माण करीब 2.5 करोड रुपये की लागत से हुआ है. निर्माण कार्य 25 फरवरी 2015 को पूरा हुआ था और संवेदक बरकट्ठा के रीतलाल प्रसाद थे. सड़क निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया और घटिया सामग्री लगायी गयी.
दो साल में ही सड़क की दुर्दशा देखी जा सकती है. सड़क की स्थिति यह है कि जहां-तहां सड़क उखड़ गयी है. बोल्डर भी बाहर निकल गये हैं. पूरे सड़क पर गिट्टी इधर-उधर बिखर रहे हैं. रचंगा तालाब के पास पुल के पास सड़क धंस गयी है. इसी तरह दिगवार के सिमरा टोला में प्रेम राम, रामेश्वर राम के घर के पास पीसीसी सड़क उखड़ गयी है. इस संबंध में आरइओ के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार से संपर्क किया गया, इन्होंने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. इसकी जांच करायी जायेगी. सही होने पर दोषी संवेदक पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement