17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव का आगाज

हजारीबाग : विनोवाभावे विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2016 का रंगारंग शुभारंभ हुआ. राज्य के मंत्री अमर बाउरी ने मंगलवार महोत्सव का उदघाटन किया. इससे पहले सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 29 कॉलेजों के लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधान के साथ झांकियां प्रस्तुत की, जिससे कार्यक्रम में […]

हजारीबाग : विनोवाभावे विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2016 का रंगारंग शुभारंभ हुआ. राज्य के मंत्री अमर बाउरी ने मंगलवार महोत्सव का उदघाटन किया. इससे पहले सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 29 कॉलेजों के लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए.
शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधान के साथ झांकियां प्रस्तुत की, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गये. विवि परिसर को आकर्षक विद्युत बल्ब, तोरणद्वार व झंडों से सजाया गया है. मंच का संचालन डॉ केदार सिंह एवं डॉ एसजेड हक ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ फ्रांसिसका कुजूर ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी समेत विश्वविद्यालय पदाधिकारी, कॉलेजों के प्राचार्य, सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य और विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित थे.
शिक्षा व कला के क्षेत्र में करें अव्वल प्रदर्शन: बाउरी
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि युवाओं का जोश इतिहास बदलने में सक्षम होता है. शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कला एवं संस्कृति में भी विभावि अग्रणी है. राज्य में विभावि को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दरजा प्राप्त है. विश्वविद्यालय अपने युवा प्रतिभागियों को हमेशा मंच देता आया है. युवा लगन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में करें. यहां संसाधन की कमी नहीं है, संभावनाएं असीम हैं. मंत्री ने कहा कि उन्होंने भी विभावि से बीएड की पढ़ाई पूरी की है.
भारत युवाओं का देश: सिंह
कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. यहां 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है. विद्यार्थी को अपने विकास के लिए लक्ष्य निश्चित करें. विश्वविद्यालय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने को तत्पर है. व्यवस्था में कुछ कमियां हुई थी, जिसमें सुधार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें