28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटवारी मैदान में गंदगी से नागरिक हुए परेशान

हजारीबाग : डिजनीलैंड हटने के बाद मटवारी गांधी मैदान में गंदगी फैली है. मैदान के बीच में डिजनीलैंड प्रबंधन द्वारा गड्ढा कर अस्थायी शौचालय बनाया गया था. अब उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया है. कई जगहों पर बल्ली एवं खूंटों को पूरी तरह से उखाड़े जाने के बजाये काट कर दिया गया है. […]

हजारीबाग : डिजनीलैंड हटने के बाद मटवारी गांधी मैदान में गंदगी फैली है. मैदान के बीच में डिजनीलैंड प्रबंधन द्वारा गड्ढा कर अस्थायी शौचालय बनाया गया था. अब उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया है. कई जगहों पर बल्ली एवं खूंटों को पूरी तरह से उखाड़े जाने के बजाये काट कर दिया गया है. इससे मैदान में खेलने व टहलने वालों को चोट लग सकती है.
बदबू से परेशान हैं लोग : जिला प्रशासन द्वारा खुले में शौच मुक्त गांव व शहर करने के लिये अभियान चला रहा है. वहीं शहर के बीचोंबीच खुले गड्ढे के कारण फैली बदबू से इस एरिया के रहने वाले लोग परेशान हैं. खाली बोतलों का लगा ढेर : मालूम हो कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद दशहरा के समय गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेला लगाया गया गया था.मेला समाप्त होनके बाद भी यहां कार्यक्रम होते रहे. लेकिन मैदान की कभी साफ-सफाई नहीं की गयी. मैदान में लोगों ने शराब पीकर बोतलें भी फेंक दी है.
लोगों ने किया विरोध : डिजनीलैंड के हटने से फैली गंदगी एवं शौच को लेकर लोगों ने नाराजगी प्रकट किया है. विश्वनाथ प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, वकील पंडित, बासुदेव राम, अशोक सिंह, इंदूभूषण प्रसाद, इंद्र गोप, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, सूरजदेव प्रसाद सिंह, कपिल देव, गोपाल कृष्ण वर्मा, रामावतार सिंह, नागेश्वर महतो समेत यहां रहने वाले लोगों ने साफ-सफाई के प्रति निगम की लापरवाही पर विरोध जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें