Advertisement
कैमरा लगाने के लिए जगह का चयन करें: विधायक
गुमला : गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि हम रात को चोर पकड़ने निकलते हैं, लेकिन पहले ही रात्रि गश्ती का कार्यक्रम वायरल हो जाता है. जिस कारण चोर हाथ नहीं लग रहे हैं. विधायक गुरुवार को विकास भवन में प्रशासन, चेंबर ऑफ काॅमर्स व फुटपाथ दुकानदारों के साथ हुई बैठक में बोल रहे […]
गुमला : गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि हम रात को चोर पकड़ने निकलते हैं, लेकिन पहले ही रात्रि गश्ती का कार्यक्रम वायरल हो जाता है. जिस कारण चोर हाथ नहीं लग रहे हैं. विधायक गुरुवार को विकास भवन में प्रशासन, चेंबर ऑफ काॅमर्स व फुटपाथ दुकानदारों के साथ हुई बैठक में बोल रहे थे. विधायक ने कहा कि गुमला शहर में सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाना है. कहां सीसीटीवी लगे, इसके लिए जगह चयन करना था.
सिविल सोसाइटी का गठन कर इसकी जिम्मेवारी दी गयी थी, लेकिन अभी तक समिति द्वारा जगह चयन कर सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. विधायक ने समिति के लोगों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जगह चयन कर सूची देने के लिए कहा है, ताकि फंड उपलब्ध करा कर सीसीटीवी कैमरा खरीद कर उसे लगवाया जा सके. विधायक ने कहा कि शहर से कचरा उठाव के लिए गाड़ी भी खरीदनी है. जल्द उसका कोटेशन उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीएसपी कपिंद्र उरांव, चेंबर अध्यक्ष अमित महेश्वरी, सचिव हिमांशु केसरी, मोहम्मद सब्बू, फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष विजय साव, सचिव विजय गोप, निकेश राज, दामोदर कसेरा व हरिहर प्रसाद सहित कई लोग थे.
जशपुर रोड में दुकान लगाने की अनुमति
जशपुर रोड स्थित पीडब्ल्यूसी की चहारदीवारी के समीप तीन दिन के लिए फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दी गयी है. विधायक, डीडीसी, एसी ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद कहा गया कि जबतक वैकल्पिक व्यवस्थ नहीं होती है, तीन दिन के लिए दुकान लगा सकते हैं. इसके बाद किसी दूसरे स्थान पर दुकान लगायी जायेगी.
गो-तस्करी में कई सफेदपोश हैं : विधायक
बैठक में विधायक ने गो-तस्करी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गुमला में बड़े पैमाने पर गो तस्करी हो रही है. इसमें कई सफेदपोश लोग भी हैं. उन्होंने डीएसपी इंद्रमणि चौधरी को कड़ाई के साथ काम करने के लिए कहा है. गो तस्करी का मामला आने पर डीएसपी ने कहा कि गुमला में गो तस्करी होने नहीं देंगे. इसपर रोक लगेगी. जरूरत पड़ने पर कड़ाई से कार्रवाई होगी.
गुमला में चोरी नहीं थम रही है
चेंबर ऑफ काॅमर्स ने गुमला शहर में हो रही चोरी के संबंध में कहा कि लाख प्रयास के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है. चोरी को रोकने के लिए रणनीति के साथ काम करना होगा.
90 दुकानदारों के समक्ष संकट
जशपुर रोड में 90 फुटपाथ दुकानदार हैं, जिनके ऊपर अतिक्रमण का गाज गिरा है. संघ के अध्यक्ष विजय साय व विजय गोप ने कहा कि 90 दुकानदारों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति है. कई दिनों से दुकान बंद है. कोई धंधा नहीं चल रहा है. ऐसे में अगर हमें दुकान लगाने के लिए जगह नहीं मिली, तो भूखे मर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement