Advertisement
चुरचू होगा खुले में शौच मुक्त
हजारीबाग : डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल स्वच्छता की बैठक पेयजल स्वच्छता विभाग के सभागार में हुई. भारत सरकार की पेयजल स्वच्छता की सलाहकार वसुधा कौल को अब तक हजारीबाग में खुले में शौच मुक्त कार्यों की जानकारी दी गयी. चुरचू तथा डाडी प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए […]
हजारीबाग : डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल स्वच्छता की बैठक पेयजल स्वच्छता विभाग के सभागार में हुई. भारत सरकार की पेयजल स्वच्छता की सलाहकार वसुधा कौल को अब तक हजारीबाग में खुले में शौच मुक्त कार्यों की जानकारी दी गयी. चुरचू तथा डाडी प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए किये गये प्रबंधों पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म के माध्यम से जानकारी दी गयी. डीसी ने बताया कि प्रखंडों को शौच मुक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य चल रहा है.
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पंचायत के मुखिया, स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस डीलर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल के लोगों से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी है. सभी पंचायत के मुखिया को अपने पंचायत में नरेगा के माध्यम से 50 से 100 शौचालय तथा 14वें वित्त आयोग से प्राप्त पैसे से एक लाख रुपये तक शौचालय निर्माण में खर्च करने की छूट दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयं शौचालय निर्माण करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा. इन लोगों का नाम पंचायत भवन में अंकित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement