Advertisement
इचाक में मना ईद-मिलादुन्नबी
इचाक : हजरत पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर इचाक प्रखंड के कई जगहों पर जुलूस निकाली गयी. इस मौके पर सभी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एक दूसरे को मुबारक दिया. प्रखंड के राईन तार कल्ब, इदरीशिया कमेटी व अंजुमन कमेटी ने झांकी निकाली. इसके अलावा गोबरबंदा, दरिया, मंगुरा, लुन्दरू, देवकुली, […]
इचाक : हजरत पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर इचाक प्रखंड के कई जगहों पर जुलूस निकाली गयी. इस मौके पर सभी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एक दूसरे को मुबारक दिया. प्रखंड के राईन तार कल्ब, इदरीशिया कमेटी व अंजुमन कमेटी ने झांकी निकाली. इसके अलावा गोबरबंदा, दरिया, मंगुरा, लुन्दरू, देवकुली, डुमरौन, बोंगा, मदनपुर गांव से भी जुलूस निकाली गयी. अब्दुल रहमान ने कहा कि इस्लाम का मतलब शांति होता है.
पैगम्बर मोहम्मद किसी विशेष जाति धर्म के लिए नहीं बल्कि पुरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये. मौके पर आजसू नेता प्रदीप कुमार मेहता, मुखिया अशोक कपरदार, निर्मल कुमार, जेएमएम नेता मनोहर राम, थाना प्रभारी सुरेश राम, जनवादी नेता दिगंम्बर मेहता आदि ने लोगों को मुबारकबादी दी. गोबरबंदा में मदरसा से इचाक मोड़ तक झांकी निकली. सदर सरफुल हक, मो आजीम, मौलाना शहजाद, सिकंदर आलम के नेतृत्व में जुलूस निकला. जुलूस में जदयू नेता अर्जुन मेहता, मुखिया बंसत मेहता, जेएमएम ओमप्रकाश मेहता, कमरूद्दीन अंसारी, मो. जमशेद के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement