Advertisement
चार सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
हजारीबाग : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे मेन रोड स्थित सदर अस्पताल के निकट घटी. यहां मोटरसाइकिल सवार ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गाजियाबाद (उप्र) […]
हजारीबाग : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे मेन रोड स्थित सदर अस्पताल के निकट घटी. यहां मोटरसाइकिल सवार ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गाजियाबाद (उप्र) निवासी शिवाजी ठाकुर के रूप में की गयी. वह सदर अस्पताल के निकट फुटपाथ पर सैलुन चलाता था. घटना के बाद बाइक सवार कैफ भी बेहोश हो गया. वह मसजिद रोड का रहनेवाला है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
दूसरी दुर्घटना एनएच-33 हजारीबाग-बरही पथ पर नगवां पुल के निकट घटी. यहां अज्ञात वाहन ने बिहार अरवल निवासी शंकर कुमार (पिता-सुरेश साव) को धक्का मार दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार शंकर कुमार वाहन से उतर कर शौच करने गया था. सड़क पार करने के क्रम में वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
स्कूली छात्र घायल: दारू. दारू थाना क्षेत्र के जबरा पांडेय टोला में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र साहिल खान (15) घायल हो गया. वह इरगा निवासी अपने मौसा वहाब खान के घर रह कर पढ़ाई करता था.
बुधवार को जबरा पांडेय टोला में एक दुकान के पास एक ट्रैक्टर डीजल भरा रहा था. उसी बीच नागेश्वर यादव ट्रैक्टर ने पीछे से आकर ठोकर मार दिया. ठोकर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर दूसरे ट्रैक्टर पर चढ़ गया. उसी की चपेट में साहिल खान भी आ गया. ग्रामीणों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. दारू थाना प्रभारी शब्बीर अंसारी, एसआइ चौधरी व आरएन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement