Advertisement
ग्राहकों ने किया हंगामा सड़क जाम की कोशिश
पदमा : बैंक ऑफ इंडिया के रोमी शाखा में पिछले पांच दिनों से कैश नहीं है. लोग रोजाना घंटों कतार में खड़े होकर लौट रहे थे. बुधवार को उनके सब्र का बांध टूट गया. कैश नहीं मिलने से परेशान ग्राहकों ने बैंक की शाखा में जम कर हंगामा किया. हंगामा देख शाखा प्रबंधक मनीष कुमार […]
पदमा : बैंक ऑफ इंडिया के रोमी शाखा में पिछले पांच दिनों से कैश नहीं है. लोग रोजाना घंटों कतार में खड़े होकर लौट रहे थे. बुधवार को उनके सब्र का बांध टूट गया. कैश नहीं मिलने से परेशान ग्राहकों ने बैंक की शाखा में जम कर हंगामा किया. हंगामा देख शाखा प्रबंधक मनीष कुमार बैंक से निकल गये. गुस्सायी महिलाओं ने इस दौरान सड़क जाम करने की भी कोशिश की.
बाद में स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ. लोग शाखा प्रबंधक पर आरोप लगा रहे थे कि कुछ खास लोगों को बैंक का समय समाप्त होने के बाद भी बीस-बीस हजार रुपये तक का भुगतान किया जाता है. वहीं पांच दिनों से दौड़ रही महिलाओं को लौटा दिया जाता है. इस दौरान कई महिलाएं रो भी पड़ीं. महिलाओं का कहना था कि अपने बच्चों के इलाज और घर में खाने के लिए अनाज खरीदने तक के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है.
एटीएम में भी पैसा नहीं
रोमी में एटीएम भी आठ दिनों से बंद है. इस संबध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि हम क्या करें, जब हमें कैश मिल हीं नही रहा है. प्रबंधक की दलील थी कि कैश मांग कर थक गया हूं, लेकिन ऊपर में कोई सुन नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement