17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा से बरकाकाना के बीच दौड़ी रेलगाड़ी

कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल खंड पर रेल सेवा शुरू हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड पर बुधवार से पैसेंजर ट्रेन चलनी शुरू हो गयी. नयी दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्यमंत्री रघुवर दास व रेल राज्यमंत्री राजेंद्र गोहन इस रेल खंड और पैसेंजर ट्रेन (डेमू सेवा) का विधिवत शुभारंभ किया. […]

कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल खंड पर रेल सेवा शुरू
हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड पर बुधवार से पैसेंजर ट्रेन चलनी शुरू हो गयी. नयी दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्यमंत्री रघुवर दास व रेल राज्यमंत्री राजेंद्र गोहन इस रेल खंड और पैसेंजर ट्रेन (डेमू सेवा) का विधिवत शुभारंभ किया.
इधर, हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जायसवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर बरकाकाना के लिए रवाना किया. जयंत सिन्हा ने ट्रेन से यात्रा भी की. मौके पर कोडरमा से हजारीबाग-बरकाकाना तक प्रतिदिन दो डेमू ट्रेन चलने घोषणा की गयी.
1544 करोड़ रुपये निवेश हुआ : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार से पहले झारखंड में रेलवे ने रेल पर 457 करोड रुपये निवेश किया था. मोदी की सरकार के आने बाद 1544 करोड़ रुपये निवेश किया गया है.
आनेवाले दिनों में यह निवेश बढ़ कर 2782 करोड़ रुपये तक हो जायेगा. उन्होंने कहा : झारखंड में 30 नये प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इन पर 1500 करोड़ खर्च किया जा रहा है. राज्य सरकार और रेलवे की साझी कंपनियां इस निवेश को और बढ़ायेगी. उन्होंने कहा : कुछ औपचारिकताओं के बाद हटिया–एर्नाकुलम एक्सप्रेस का नाम धरती आबा एक्सप्रेस कर दिया जायेगा.
बरकाकाना से रांची रेल लाइन का काम भी जल्द पूरा होगा : रेल मंत्री ने बताया : कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना से रांची (203 किमी) तक के रेलखंड का काम भी लगभग पूरा होनेवाला है. बरकाकाना–रांची के बीच 66 किमी लंबी रेलवे लाइन का कार्य भी प्रगति पर है. इसके पूरा होने पर बरकाकाना और कोडरमा के बीच की दूरी 60 किमी तक कम हो जायेगी, साथ ही इसे कोल ट्रैफिक को भी फायदा मिलेगा.
लोगों की मांगें पूरी हो जायेंगी : जयंत सिन्हा
सांसद सह केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा : जल्द ही कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना से रांची तक के रेलखंड का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. इस लाइन के परिचालन से क्षेत्र की जनता की मांगें पूरी हो जायेंगी. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रेलखंड शुरू होने से यहां के लोगों के जीवन में काफी बदलाव आयेगा. साथ ही पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा.
सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड समृद्ध राज्य है. राज्य से रेलवे को अधिक राजस्व मिलता है. इसलिए सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने एर्नाकुलम एक्सप्रेस का नाम बदल कर धरती आबा करने की मांग की. रेल राज्य मंत्री राजेंद्र गोहान ने कहा कि रेलवे के इस नये सेक्सन के उदघाटन से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा : रेलवे की कनेक्टिविटी कम होने के कारण झारखंड का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. इसे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के बाद भारतीय रेल द्वारा झारखंड पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें