24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों को मिलेगी पॉश मशीन

हजारीबाग : बैंक अॉफ इंडिया छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों को पॉस मशीन उपलब्ध करायेगी. व्यवसायी के करंट अकाउंट को आधार बनाकर बैंक के अधिकारी प्रतिमाह निर्धारित शुल्क के आधार पर पॉस मशीन दे रही है. वर्तमान में हजारीबाग जिले में मात्र 118 पॉस मशीन विभिन्न प्रतिष्ठानों में हैं. जबकि जिले में लगभग 50 हजार पॉस मशीन […]

हजारीबाग : बैंक अॉफ इंडिया छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों को पॉस मशीन उपलब्ध करायेगी. व्यवसायी के करंट अकाउंट को आधार बनाकर बैंक के अधिकारी प्रतिमाह निर्धारित शुल्क के आधार पर पॉस मशीन दे रही है. वर्तमान में हजारीबाग जिले में मात्र 118 पॉस मशीन विभिन्न प्रतिष्ठानों में हैं.
जबकि जिले में लगभग 50 हजार पॉस मशीन बैंक व्यवसायियों को देने का लक्ष्य रखा गया है. बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक प्रबंधक एस एथिराजू, उप-आंचलिक प्रबंधक शिवनाथ नंदी, एलडीएम एनके सिंह ने यह जानकारी दी. आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि नकदी कारोबार की जगह कई विकल्प लेन देन के लोगों के पास उपलब्ध है. जरूरत है एटीएम कार्ड, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैकिंग और एप का इस्तेमाल करने की.
स्मार्ट फोन से कैशलेस कारोबार: उपभोक्ता स्मार्ट फोन से कैशलेस लेनदेन व कारोबार कर सकते हैं. मुख्य प्रबंधक एसबीआइ नजीम मुजतबा ने बताया कि देश में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है. कोई भी परिवर्तन दुखदायी होता है. शुरुआती दिनों में जब एटीएम मशीन लगी थी, तो लोग एटीएम से पैसा नहीं निकालते थे. वे जोखिम नहीं लेना चाहते थे. बाद में जागरूकता आयी. कैशलेस के जरिये आल सब्जी वाले के फोन पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
बार कोड दिये जायेंगे: एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अखिलेश चंद्र झा ने कहा कि हम सभी ग्राहकों के लिए एमवीजा उपलब्ध करा रहे हैं. इसके तहत ग्राहकों को बार कोड देंगे. वह मोबाइल बैकिंग में इस बार कोड के माध्यम से कारोबार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ता को केवाइसी लेकर यह बार कोड व एम वीजा की सुविधा उपलब्ध करा रही है.
समय की होगी बचत: ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और बैंक का उद्देश्य है कि नकदी की कमी को दूर करने के लिए जो भी कैशलेस के संसाधन हैं, उसका इस्तेमाल जनता अधिक से अधिक करे. बैंकों में नकदी लेने के लिए लोग दो-तीन घंटा समय बरबाद नहीं करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें