Advertisement
तय मानक से कम चौड़ाई की बन रही है सड़क
काम में भी बरती जा रही है लापरवाही हजारीबाग : हजारीबाग शहर में सड़क का निर्माण निर्धारित चौड़ाई से कम हो रहा है. इससे शहर वासियों में नाराजगी है. वहीं सड़क बनते कई उखड़ना शुरू हो गया है. इसे देख सड़क निर्माण की सामग्री एवं कम चौड़ाई पर सवाल उठाने लगे हैं. सड़क का निर्माण […]
काम में भी बरती जा रही है लापरवाही
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में सड़क का निर्माण निर्धारित चौड़ाई से कम हो रहा है. इससे शहर वासियों में नाराजगी है. वहीं सड़क बनते कई उखड़ना शुरू हो गया है. इसे देख सड़क निर्माण की सामग्री एवं कम चौड़ाई पर सवाल उठाने लगे हैं. सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कराया जा रहा है. साढ़े छह किमी सड़क निर्माण में कई सड़कें शामिल हैं.
वार्ड पार्षद ने किया विरोध: वार्ड 30 के पार्षद प्रफुल्ल कुमार ने सड़क निर्माण का विरोध किया है.जुलू पार्क में बननेवाली सड़क की कम चौड़ाई होने पर विरोध जताया. कहा कि जहां पर सड़क की चौड़ाई पर्याप्त है. वहां पर भी सड़क को अधिक कम किया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी होगी. कनीय अभियंता मदन सिंह ने कहा कि प्राक्कलन में सात मीटर, साढ़े पांच मीटर और साढे तीन मीटर सड़क की चौड़ाई दर्शायी गयी है.
कहां कहां बननी है सड़क
जैन पेट्रोल पंस से संत जेवियर स्कूल भाया एनएच आफिस, सुरेश कॉलोनी चौक, चर्च, हुरहुरू मंदिर, पीडब्ल्यडी चौक तक सड़क का निर्माण होना है. इसकी लंबाई करीब तीन किमी है.
निर्माण पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे. दूसरी सड़क हिमल्टन चौक से फॉरेस्ट कॉलोनी हुरहुरू तक बनेगी. इसकी लंबाई करीब साढ़े तीन किमी है. इस पर करीब तीन करोड़ रुपये का खर्च होगा. जानकारी के अनुसार सड़क साढे तीन मीटर, साढे पांच मीटर और सात मीटर चौड़ी रहेगी. लेकिन जो सडक बनायी जा रही है वह मानक चौड़ाई की तुलना में कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement