Advertisement
डुगडुगी बजा सड़क पर उतरा झामुमो
चरही : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद का असर चुरचू, चरही, मांडू, हेसागढ़ा व कोयलांचल में देखा गया. एनएच पर वाहनों का आवागमन कम था. कोयलांचल के तापिन साउथ, तापिन नॉर्थ, झारखंड, तोपा व पुंडी आदि इलाके में ट्रांसपोर्टिंग बंद रही. एनएच-33 पर सवारी गाड़ियों की आवाजाही कम रही. इससे यात्रियों […]
चरही : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद का असर चुरचू, चरही, मांडू, हेसागढ़ा व कोयलांचल में देखा गया. एनएच पर वाहनों का आवागमन कम था. कोयलांचल के तापिन साउथ, तापिन नॉर्थ, झारखंड, तोपा व पुंडी आदि इलाके में ट्रांसपोर्टिंग बंद रही.
एनएच-33 पर सवारी गाड़ियों की आवाजाही कम रही. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता डुगडुगी बजा कर सड़क पर उतरे और चरही थाने में गिरफ्तारी दी. पुलिस ने शाम को उन्हें रिहा कर दिया. गिरफ्तारी देनेवालों में कुर्बान अंसारी, परमेश्वर सिंह भोक्ता, रमेश सोरेन, रघुनंदन गंझू, रामचंन्द्र गंझू, कार्तिक गंझू, मुमताज अंसारी, देवकुमार महतो, देवलाल कुमार चौहान, मुमताज अंसारी, सिकंदर अंसारी, गोविंद गंझू व प्रभु गंझू शामिल हैं. वहीं कुजू कोयलांचल में झामुमो केंद्रीय महासचिव सह रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा के नेतृत्व में डुगडुगी बजाकर बंदी में शामिल हुए.
फागू बेसरा ने कहा सरकार सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन कर राज्य के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है. भाजपा की सरकार झारखंड का विकास नहीं, विनाश कर रही है. केंद्रीय सचिव राजकुमार महतो ने कहा कि झारखंड की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. बंद में शामिल होनेवालों में झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो, सचिव अनवर हुसैन, दिनेश्वर रविदास, दीपनारायण महतो, मंगर ठाकुर, सुकर ठाकुर, नोवर महतो, श्यामसुंदर भारती, फिलीप बेसरा, मेघनाथ महतो, दुर्योधन महतो व जासो देवी सहित कई शामिल हुए.
विष्णुगढ़. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद विष्णुगढ़ में शांतिपूर्ण रहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सात मील मोड़ के पास झामुमो, झाविमो, भाकपा माले समेत आजसू के कार्यकर्ता बंद में शामिल थे. बंद के दौरान वाहनों की कतार लग गयी थी. प्रशासन की ओर से बीडीओ रंथू महतो, सीओ प्रधान मांझी व थाना प्रभारी तेज नारायण बेसरा पुलिस बल के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए थे. विपक्षी दलों ने झारखंड विधानसभा में पारित सीएनटी-एसपीटी विधेयक को झारखंड का काला कानून बताया.
कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन उद्योपतियों को देना चाहती है. बंद को सफल बनाने में झामुमो के रामप्रकाश भाई पटेल, टेकोचंद महतो, रिजा साव, बासुदेव महतो, गुरु प्रसाद साव, शंभुलाल यादव, शिबू सोरेन, कौशल महतो, शेख कल्लु, बंधन यादव, राम किशोर महतो, चेतलाल महतो, महेंद्र यादव जेवीएम से जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश पटेल, राजू श्रीवास्तव, महेंद्र राम, सुनील पांडेय, इकबाल राणा, संतोष महतो, भाकपा माले से शेख तैयब, जानकी शर्मा, आजसू से अजय मंडल तथा विनोद विहारी महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement