Advertisement
सीसीटीवी से होगी निगरानी
शिक्षकों की भूमिका पर विशेष नजर होगी: कुलपति मतदान की होगी वीडियो रिकार्डिंग हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 27 नवंबर को होगा. विश्वविद्यालय यूसेट, लॉ कॉलेज, संत कोलंबा कॉलेज, मार्खम कॉलेज, अन्नदा कॉलेज और केबी महिला कॉलेज समेत विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों में मतदान की तैयारी चल रही […]
शिक्षकों की भूमिका पर विशेष नजर होगी: कुलपति
मतदान की होगी वीडियो रिकार्डिंग
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 27 नवंबर को होगा. विश्वविद्यालय यूसेट, लॉ कॉलेज, संत कोलंबा कॉलेज, मार्खम कॉलेज, अन्नदा कॉलेज और केबी महिला कॉलेज समेत विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों में मतदान की तैयारी चल रही है. उपरोक्त जानकारी कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने दी. कुलपति ने प्रभात खबर संवाददाता से चुनावी प्रक्रिया पर शुक्रवार को बातचीत की. कुलपति ने बताया कि 27 नवंबर को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक कॉलेज व विश्वविद्यालय परिसर में मतदान होगा.
सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सभी मतदाता आइकार्ड के साथ मतदान देने के लिए पहुंचेंगे. हर मतदान केंद्र में एक ऑबजर्वर नियुक्त किये जायेंगे. सभी उम्मीदवारों का एक पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र में रहेगा. पोलिंग एजेंट 26 नवंबर को पहचान पत्र अपने निर्वाची पदाधिकारी से लेंगे. कॉलेज परिसर के अंदर दोपहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. किसी भी राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता कॉलेज व विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. किसी उम्मीदवार के समर्थक व राजनेता मतदान केंद्र में आकर विवाद करते हैं, तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द करने का अधिकार मतदान केंद्र के ऑबजर्वर को होगा. सभी मतदान केंद्र में वीडियों रिकॉडिंग की सुविधा होगी.
शिक्षक ने वोट डाला या प्रभावित किया, तो निलंबित: कुलपति ने कहा कि मतदान केंद्र में किसी शिक्षक के द्वारा वोट डालने या डलवाने का प्रयास की सूचना पर जांच होगी. साक्ष्य मिलने पर तत्काल शिक्षक को निलंबित कर दिया जायेगा. किसी भी शिकायत की सूचना विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ राजेश कुमार और खेल निदेशक डॉ सुकल्याण मोइत्रा और मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ डीएन साधु को दे सकते हैं.
मोबाइल ऑबजर्वर व फ्लाइंग स्क्वाइड: कुलपति ने बताया कि दो-तीन मतदान केंद्र को लेकर मोबाइल ऑबजर्वर व फ्लाइंग स्क्वाइज की टीम काम करेगी. तत्काल शिकायत का निर्वारण करेगी. डीसी, एसपी से भी अनुरोध किया गया है कि विधि व्यवस्था व सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय को सहयोग करें. पुलिस पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है.
62 शिक्षण संस्थानों में चार पद के लिए चुनाव: कुलपति ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेज, संबद्ध महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में चुनाव हो रहा है. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के सभी कॉलेजों में चुनाव को लेकर हर गतिविधि की जानकारी भी ली जा रही है. सभी कॉलेजों की मतदाता सूची भी विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर डाल दी गयी है.
पीजी विभाग में चार मतदान केंद्र : कुलपति ने बताया कि पीजी विभाग में कुल 3645 मतदाता मतदान करेंगे. चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जेसी बोस भवन में पहला बूथ, सीबी रमण में दूसरा बूथ, रवींद्रनाथ टैगोर भवन में तीसरा बूथ और कौटिल्या भवन में चौथा बूथ है. सभी मतदाताओं को चार अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर मिलेंगे. अध्यक्ष पद के लिए बैलेट पेपर सफेद, उपाध्यक्ष पद के लिए पीला, सचिव पद के लिए आसमानी, संयुक्त सचिव पद के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर होंगे. मुहर लगा कर मतदाता एक ही बक्शा में चारों बैलेट पेपर डालेंगे. सभी बैलेट पेपर में निर्वाची पदाधिकारी का हस्ताक्षर एवं मुहर होगा.
संत कोलंबा कॉलेज में 14 मतदान केंद्र: कुलपति ने बताया कि संत कोलंबा कॉलेज में कुल मतदाता 6500 हैं. चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सचिव के लिए वोट डाले जायेंगे. इसके लिए 14 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी प्राचार्य सुशील टोप्पो होंगे.
अन्नदा कॉलेज में 14 मतदान केंद्र: कुलपति ने बताया कि अन्नदा कॉलेज में कुल मतदाता 6500 हैं. चार पद के लिए वोट होंगे. यहां 14 बूथ बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी डॉ ओपी शर्मा होंगे.
मार्खम कॉलेज में पांच मतदान केंद्र: कुलपति ने बताया कि मार्खम कॉलेज में कुल मतदाता 3991 हैं. सभी चार पदों के लिए चुनाव होगा. कुल पांच मतदान केंद्र में मत पडेंगे. निर्वाची पदाधिकारी प्राचार्य कामेश्वर उपाध्याय होंगे. केबी महिला कॉलेज, यूसेट और लॉ कॉलेज में मतदान केंद्र बनाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. विश्वविद्यालय को 25 नवंबर शाम पांच बजे तक जानकारी नहीं दी गयी है. विश्वविद्यालय ने पूरी जानकारी इन तीनों संस्थानों से मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement