बरही : बारातियों ने ट्रक चालक अशोक महतो (पिता बालेश्वर महतो) ग्राम लावालौंग ललपनिया (बोकारो) की जमकर पिटाई कर दी. उसका सिर फट गया. घायल का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
घटना बुधवार रात जीटी रोड पर घटी. एक बाराती का पांव ट्रक के चक्के के नीचे आ जाने के कारण बाराती उत्तेजित हो गये.घायल बाराती का इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया.