17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों से गायब हुई रौनक

हजारीबाग : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने से बुधवार को हजारीबाग सब्जी मंडी में काफी असर दिखा. पूरे बाजार में आम दिनों की तरह खरीदार नहीं दिखे. बाजार में कहीं-कहीं पांच सौ और हजार के नोट दुकानदार ले रहे थे. पांच सौ और हजार के नोट देखते ही दुकानदार भड़क रहे […]

हजारीबाग : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने से बुधवार को हजारीबाग सब्जी मंडी में काफी असर दिखा. पूरे बाजार में आम दिनों की तरह खरीदार नहीं दिखे. बाजार में कहीं-कहीं पांच सौ और हजार के नोट दुकानदार ले रहे थे. पांच सौ और हजार के नोट देखते ही दुकानदार भड़क रहे थे.
लोगों को सब्जी खरीदने में काफी परेशानी हो रही थी. आम दिनों की तरह चहल-पहल दिखनेवाली सब्जी मंडी में वीरानी थी. कई जगह थोक बिक्रेता आम लोगों से पांच सौ और हजार के नोट लेते देखे गये. जिन ग्राहक के पांच सौ और हजार के नोट बाजार में चल रहे थे, वे काफी खुश नजर आ रहे थे.
बहन की शादी है, जरूरत के सामान भी नहीं खरीद पाया : कटकमसांडी के ढौठवा के रहनेवाले मो अफसर ने कहा कि बहन की शादी तय हो गयी है. आज कई जरूरत के सामान की खरीदारी करनी थी. दुकानदारों ने पांच सौ और हजार के नोट लेने से इनकार किया. एक दिन पहले ही सामान की खरीदारी के लिए एटीएम से 15000 हजार निकाला था.
सब्जी बिक्रेताअों की परेशानी : सिकंदर कुमार ने कहा कि सब्जी नहीं बिक रही है. बड़े नोट नहीं ले पाने के कारण ग्राहक लौट रहे हैं. दुकानदार मो इजहार ने कहा कि जहां तक हो रहा है, ग्राहकों से बड़े नोट ले कर उन्हें सब्जी दी जा रही है.
दुकानदार भुनेश्वर साव ने कहा कि पांच सौ और हजार के नोट बंद होने के कारण बिक्री नहीं हुई. पप्पू कुमार एवं भीम कुमार ने कहा कि बड़े नोट नहीं लेने के कारण आज बोहनी तक नहीं हुई है.
खरीदारों को भी हुई परेशानी : नीरज कुमार ने कहा कि बड़े नोट नहीं चलने के कारण सब्जी की खरीदारी नहीं हो पायी. रवि सिन्हा ने कहा कि शुरू में पांच सौ के नोट के कारण काफी परेशानी हुई. ए बक्सी ने कहा कि पांच सौ और हजार के नोट नहीं चलने के कारण जरूरत के हिसाब की खरीदारी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें