Advertisement
51 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन मिला
बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड के चौबे गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया़ मेसर्स इच्छा एचपी गैस ग्रामीण वितरक चौबे में आयोजित सामारोह में 51 बीपीएल परीवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये गये. मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन बरकट्ठा विधायक जानकीप्रसाद यादव एवं […]
बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड के चौबे गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया़ मेसर्स इच्छा एचपी गैस ग्रामीण वितरक चौबे में आयोजित सामारोह में 51 बीपीएल परीवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये गये.
मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन बरकट्ठा विधायक जानकीप्रसाद यादव एवं हजारीबाग जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी ने लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया़ सभा की अध्यक्षता जयदेव चौधरी ने की.
संचालन रामजी चौधरी ने किया़ सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी़ कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी बीपीएल परिवार की महिलाओं को गैस चूल्हा देने का लक्ष्य रखा है. विधायक ने लाभुक महिलाओं को सावधानीपूर्वक गैस चूल्हे का इस्तेमाल करने को कहा़ उन्होंने लाभुकों को बताया कि सरकार गैस कनेक्शन के साथ उनके बैंक खाते में 200 सौ रुपये की राशि भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र में तीन जलाशय योजना की स्वीकृति मिली है, जिसे शीघ्र ही शुरू की जायेगी. मौके पर बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, संचालक रवि कुमार चौधरी, प्रमुख लखिया देवी, उपप्रमुख दुर्गा यादव, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी महेंद्र राम, जयदेव चौधरी, आलोक सिंह, केदार यादव, दशरथ यादव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, जिप सदस्य प्रतिनिधि यमुना साव, पंसस बेबी देवी, भूपदेव चौधरी, कन्हैया सिंह, दुर्गा चौधरी, सुखदेव यादव उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement