23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में घर आंगन हुए रोशन

लक्ष्मी पूजा के बाद पटाखों की आवाज से गूंजा शहर हजारीबाग : सुख, समृद्धि व विजय का पर्व दीपावली रविवार को हजारीबाग जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. घर, आंगन रौशन हुए और खुशियों के दीप जले. दीपावली पर शहर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा. व्यापारिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों व घरों में महालक्ष्मी […]

लक्ष्मी पूजा के बाद पटाखों की आवाज से गूंजा शहर
हजारीबाग : सुख, समृद्धि व विजय का पर्व दीपावली रविवार को हजारीबाग जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. घर, आंगन रौशन हुए और खुशियों के दीप जले. दीपावली पर शहर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा. व्यापारिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों व घरों में महालक्ष्मी की पूजन की गयी.
पूरा शहर पटाखों की आवाज से गूंजता रहा. दीपोत्सव पर पूरा शहर महालक्ष्मी की अगुवानी में जुटा रहा. सुबह से ही महिलाएं रंगोली बनाने और पूजा की तैयारी में जुटी रही. शाम होते होते तक घरों में रौशन हुए दीपक ने रात को उजियारे में बदल दिया. पूजा के बाद मिठाई और पटाखों का दौड़ चला. देर रात तक पटाखों व आतिशबाजी का दौर चलता रहा. महालक्ष्मी को भोग लगाने के लिए सुबह से ही मिठाई के दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने घरों पर भी विभिन्न व्यंजन बनायें. घर-घर में धन की देवी की अगुवानी में सुंदर और मनोहारी रंगोली बनायी गयी.
बंगाली समाज की पूजा
बंगाली समाज ने दीपावली की मध्य रात्रि को मां महाकाली की पूजा की. बंगाली समाज में कार्तिक अमावस्या का विशेष महत्व होता है. महिलाओं ने उपवास रख रात में पूजा की. इस अवसर पर विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया. बंगाली दुर्गा स्थान, रामकृष्ण शांति आश्रम, बंगाली कॉलोनी बड़कागांव रोड और कालीबाड़ी समेत सभी काली मंदिरों में पूजा अर्चना हुई.
बही-खातों की पूजा
व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बहीखातों की पूजा की गयी. प्रतिष्ठानों ने अपने नये बहीखातों की पूजा कर मुहूर्त के सौदे भी किये.
काली पूजा हुई
खिरगांव मुक्तिधाम काली मंदिर में श्रद्धा और विश्वास के साथ काली पूजा की गयी. प्राण प्रतिष्ठा, पूजा हवन के साथ बलि अनुष्ठान हुआ. मौके पर अध्यक्ष विजय वर्मा, बैजनाथ गुप्ता, रमेश सिंह, दीपकनाथ सहाय, प्रदीप मालाकार, अभिमन्यु कुमार, रामप्रसाद राम, चंद्रिका साव, फूलचंद साव, दिनेश रंजन समेत बाबा भूतनाथ मंडली के सभी सदस्य उपस्थित थे. वहीं छड़वा डैम काली मंदिर में भी भक्तों ने पूजा अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें