14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनायी सड़क

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ सात माइल मोड से खरना दुर्गा मंदिर तक श्रमदान कर ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की. खरना के प्रेमचंद महतो ने बताया कि यह रोड अटका जीटी रोड तक जाती है. दस साल पहले सड़क का कालीकरण हुआ था. अब सड़क जर्जर है. इसकी मरम्मत ग्रामीणों के सहयोग से की गयी. […]

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ सात माइल मोड से खरना दुर्गा मंदिर तक श्रमदान कर ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की. खरना के प्रेमचंद महतो ने बताया कि यह रोड अटका जीटी रोड तक जाती है. दस साल पहले सड़क का कालीकरण हुआ था. अब सड़क जर्जर है.
इसकी मरम्मत ग्रामीणों के सहयोग से की गयी. इसमें खरना बेड़ा, सबलाडीह, बसरिया, बारा चलकरी इत्यादि गावों के ग्रामीण शामिल थे. इस पथ की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधिओं एवं राजनेताओं से मांग की थी. इस दिशा में किसी ने पहल नहीं की.
निराश होकर ग्रामीणों ने सड़क बनाने की बीड़ा खुद उठायी. श्रमदान करनेवालों में करम महतो, नंदलाल यादव, थानेश्वर महतो, मनोज यादव, भीम महतो, जगदीश महतो, हीरालाल महतो, खीरोधर महतो, शिवा महतो, बिशुंधारी यादव, झल्लू पंडित, भेखलाल महतो, गुलाब महतो, प्रीतम महतो, नुनूचंद महतो व जीवाधन महतो आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें