बरही़ : राज्य पेंशनर समाज बरही अनुमंडल इकाई की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि अब प्रत्येक माह कि 10 तारीख को पेंशनर समाज कि बैठक विवेकानंद पुस्तकालय भवन में होगी. 30 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल कि जयंती का आयोजन होगा. पेंशनधारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपना जीवित प्रमाण पत्र नवंबर माह के प्रथम सप्ताह तक संबंधित बैंक में जमा कर दें.
अध्यक्षता वीके शर्मा व संचालन रतनेश्वर केशरी व राजेन्द्र प्रसाद रुखरियार ने किया़ बैठक में परमेश्वर प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, अब्दुल सत्तर अंसारी, अखिलेश सिंह, महावीर हज्जम, नारायण पंडित जुबेदा खातून, श्याम नारायण सिंह, सहदेव सिंह, ईश्वर महतो, तोखन प्रजापति, बजरंग शर्मा त्रिवेणी साहू, त्रिपुरारी पांडेय, बद्री नारायण सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थ़े