चंदवाराः चंदवारा थाना अंतर्गत पूतो गांव में तीन अप्रैल को 21 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजन पहले चुप रहे. फिर आठ अप्रैल को कोर्ट में परिवाद वाद पत्र दायर किया.
शुक्रवार को चंदवारा थाना में मामला दर्ज किया गया. शुक्रवार को सदर अस्पताल में पीडि़ता की जांच करायी गयी.
जानकारी के अनुसार सविता देवी (काल्पनिक नाम) के साथ उसी गांव के रामप्रसाद यादव (पिता धनु यादव) ने दुष्कर्म किया. वह शौच के लिए गयी थी. महिला पांच माह की गर्भवती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जमीन विवाद का मामला
ग्रामीणों के मुताबिक यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. मामले को लेकर समझौता नहीं होने पर इस तरह का आरोप लगाया गया है.
आरोपी की तलाश में छापामारी
पुलिस ने शुक्रवार को रामप्रसाद यादव के घर पर छापामारी की, मगर वह फरार मिला. चंदवारा थाना के एएसआइ विजय सोरेन ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर उसने सरेंडर नहीं किया या गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आरोपी का घर कुर्क किया जायेगा.