Advertisement
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी…
हजारीबाग : मां दुर्गा की उपासना में पूरा शहर लीन है. इस बार जगह-जगह देश के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रारूप का दर्शन भक्त करेंगे. कहीं आकर्षक पंडाल, तो कहीं थ्रीडी झांकियों को देखने भक्त उमड़ रहे हैं. रविवार को महाअष्टमी की पूजा-अर्चना के लिए शहर के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के […]
हजारीबाग : मां दुर्गा की उपासना में पूरा शहर लीन है. इस बार जगह-जगह देश के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रारूप का दर्शन भक्त करेंगे. कहीं आकर्षक पंडाल, तो कहीं थ्रीडी झांकियों को देखने भक्त उमड़ रहे हैं. रविवार को महाअष्टमी की पूजा-अर्चना के लिए शहर के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के चारों ओर मेले का माहौल है. शहर में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंच रहे हैं. मां शेरावाली के जयकारों की धूम है. कहीन मइया जी तेरी माया समझ न आये…तो कहीं शेरावाली माता की जय…भक्तों की लगी है कतार भवानी…, मेरी भी सुनो माता भवानी…, मइया का चोला है रंग लाल… जैसे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. अष्टमी को सुबह में पूजा पंडालों में मां दुर्गा की स्तुति की गयी. वहीं आरती में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए.
कुआंरी पूजा में उमड़ी भीड़
बंगीय बारोवारी पूजा समिति हजारीबाग में महाअष्टमी को सुबह 8.30 बजे से कुंवारी पूजा का आयोजन किया गया. यहां सृष्टि बनर्जी ने मां दुर्गा का रूप धारण किया. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सभी पूजा पंडालों में कुंवारी पूजा का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement