23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमुआ में डांडिया की धूम

विष्णुगढ़ : प्रखंड में दुर्गोत्सव चरम पर है. पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रखंड के सात स्थानों पर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. रमुआ, आखाड़ा चौक, गोविंदपुर, कोनर डैम, करगालो, गाल्होबार, मड़मो में भी आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. यहां मेला का भी आयोजन किया गया है. रविवार को महा […]

विष्णुगढ़ : प्रखंड में दुर्गोत्सव चरम पर है. पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रखंड के सात स्थानों पर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. रमुआ, आखाड़ा चौक, गोविंदपुर, कोनर डैम, करगालो, गाल्होबार, मड़मो में भी आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. यहां मेला का भी आयोजन किया गया है.

रविवार को महा अष्टमी की पूजा हुई. रमुआ में आकर्षक और विद्युत सज्जा देख लोग खींचे चले आ रहे हैं. पूजा समिति से जुड़े लोग पूजा सफल बनाने में जुटे हुए हैं. रमुआ दुर्गा मंदिर में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. अखाड़ा चौक में दुर्गा पूजा के मौके पर तीन दिवसीय बाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. नृत्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में सोबरन भगत, अशोक गुप्ता, निर्मला, दीपू, संजय कसेरा, डोमन, लखन, प्रयाग, विपिन, छाया, रेषमा व रूबी लगे हुये हैं.

बरही में भक्ति की बयार

बरही. बरही में मां दुर्गे की भक्ति की बयार है. पूजा पंडालों में माता के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां नया दुर्गा मंडप, पुराना दुर्गा मंडप, गया रोड, दुर्गा मंडप, अफीम कोठी, दुर्गा मंडप, करियतपुर दुर्गा मंडप सहित विभिन्न पूजा पंडालो में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. सार्वजनिक पूजा कमेटी के पदाधिकारी पंडालों में व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं. पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं. प्रशासन ने जगह-जगह विशेष बल व दंडाधिकारी तैनात किये हैं.

बलि पूजा आज : सोमवार नवमी के दिन सभी पंडालों में सुबह 10 बजे बलि पूजा दी जायेगी. अपराजिता पूजा मंगलवार को दसवीं की सुबह नौ बजे होगी.

रावण दहन की तैयारी : दशहरा दशमी की रात आठ बजे बरही प्रखंड मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होगा. इस बार रावण के साथ-साथ कुंभकरण और विभीषण का पुतला भी जलाया जायेगा. तीनों का पुतला 40-40 फीट का बनाया गया है. मौके पर आतिशबाजी भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें