हजारीबाग : पिछले सदर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दूसरे स्थान पर रहनेवाले आजसू नेता प्रदीप प्रसाद कांग्रेस या झामुमो में जा सकते हैं. चार अक्तूबर को कनहरी इन होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदीप प्रसाद के बीच लगभग आधे घंटे तक वार्ता चली. हजारीबाग लोकसभा और सभी पांच विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक समीकरण, वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी.
सूत्रों की मानें, तो आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झामुमो और अन्य दलों के गठबंधन की स्थिति में हजारीबाग सीट पर हेमंत सोरेन से अंतिम राय ली गयी.
इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि प्रदीप प्रसाद का कांग्रेस में जाना लगभग तय हो गया है. हजारीबाग लोकसभा सीट और व सदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा गठबंधन में पहले नंबर पर दिख रहा है. सभी नेताओं से आंकलन के बाद ही इन सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी बन रही है. ऐसी स्थिति में प्रदीप प्रसाद का कांग्रेस में जाना तय माना जा रहा है. शीघ्र ही राहुल गांधी के झारखंड दौरा के क्रम में प्रदीप प्रसाद कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं.