23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के विरुद्ध निकला प्रतिवाद मार्च

हजारीबाग : बडकागांव के चिरुडीह गोलीकांड और चार लोगों की मौत के विरोध में बुधवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च कार्यक्रम के संयोजक सह झाविमो किसान मोरचा केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो के नेतृत्व में निकाला गया. मोरचा के सदस्य समाहरणालय धरना स्थल से इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, कोलटेक्स चौक, बंशीलाल चौक होते […]

हजारीबाग : बडकागांव के चिरुडीह गोलीकांड और चार लोगों की मौत के विरोध में बुधवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च कार्यक्रम के संयोजक सह झाविमो किसान मोरचा केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो के नेतृत्व में निकाला गया. मोरचा के सदस्य समाहरणालय धरना स्थल से इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, कोलटेक्स चौक, बंशीलाल चौक होते हुए धरना स्थल पहुंचे, जहां सभा का आयोजन किया गया.
संकल्प सभा की अध्यक्षता भाकपा माले नेता जावेद इसलाम ने की. सभा में जेवीएम, जेएमएम, जदयू, राजद, मासस, सीपीआइ, सीपीएम, माले, फारवर्ड ब्लॉक, बसपा, कांग्रेस, एनसीपी, खतियानी परिवार, एसीयूआइ, बुद्धिजीवी मंच व छात्र संगठन समेत कई सामाजिक संगठनों के वक्ताओं ने बड़कागांव गोलीकांड की निंदा की. वहीं राज्यपाल के नाम पांच सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा. प्रतिवाद मार्च में भाकपा विधायक राजकुमार यादव, शिवलाल महतो, अर्जुन यादव, विजय यादव, बटेश्वर मेहता, हरीश श्रीवास्तव, भुवनेश्वर पटेल, रजी अहमद, उपेंद्र राय, निसार अहमद, गणेश कुमार सीटू, मिथfलेश सिंह, बाबूभाई विद्रोही, मो हकीम, लखेंद्र ठाकुर, महमूद आलम, युसूफ अंसारी, अनिल राम, हंजला हासमी, विजय राम, नंदू प्रसाद, शंभु प्रसाद, अर्जुन मेहता, माजिद अंसारी, राजू चौरसिया, नगेंद्र कुमार, मो इम्तियाज, शीला देवी, प्रयाग प्रसाद कुशवाहा, विशाल बाल्मिकी समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
दलों की मांगें: बड़कागांव गोलीकांड की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से हो, मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये व घायलों को पांच-पांच लाख समेत आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये, गोलीकांड में दोषी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई हो, हत्या का मुकदमा दायर किया जाये. प्रखंड के गांवों में पुलिस की कार्रवाई बंद हो, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन हो, उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें