27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव छोड़ भागे पुरुष, पसरा सन्नाटा

बड़कागांव. निर्मला देवी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों का घर तोड़ घुस रही है पुिलस बड़कागांव : हजारीबाग पुलिस ने विधायक निर्मला देवी की तलाश तेज कर दी है. बड़कागांव प्रखंड के चेपाखुर्द, डाडीकला बड़की डाडी, मंझली डाडी व सोनबरसा के मुहल्लों में विधायक निर्मला देवी को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले […]

बड़कागांव. निर्मला देवी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों का घर तोड़ घुस रही है पुिलस
बड़कागांव : हजारीबाग पुलिस ने विधायक निर्मला देवी की तलाश तेज कर दी है. बड़कागांव प्रखंड के चेपाखुर्द, डाडीकला बड़की डाडी, मंझली डाडी व सोनबरसा के मुहल्लों में विधायक निर्मला देवी को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले तीन अक्तूबर को भी पुलिस ने कई इलाके में छापामारी की थी. इस दौरान ग्रामीणों के साथ मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस जबरन घरों में घुस रही थी और लोगों को बेहरमी से मारपीट रही थी.
वहीं सामानों को तोड़ा जा रहा था. कई घरों में पुलिस दरवाजा तोड़ अंदर घुसी. इतना ही नहीं, महिलाओं के साथ मारपीट व बदसलूकी की गयी. पुलिस ने इस दौरान 11-12 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया और थाने में बंद कर दिया.
पिटाई का सता रहा भय: ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की पिटाई से डाडीकला के जकन मियां, इंदुल मियां, सलाउद्दीन मियां, सिंदवारी के सीताराम राणा, उप-मुखिया की मां मुनैजा खातून, रफीक अंसारी के घर की महिलाएं, चेपाखुर्द के मो अमजल, मो शरीफ, मो शब्बीर, मो बॉबी व मो इबरार समेत दर्जनों लोग घायल हो गये. ये सभी लोगों ने दूसरे जगह शरण ले रखा है. ग्रामीणों में दहशत है.
….और दौड़ती रही पुलिस की गाड़ी
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की गाड़ियां रात भर निर्मला देवी की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर दौडती रही. सभी प्रभावित गांवों में शायद ही किसी घर में कोई पुरुष बचा होगा. अधिकांश घरों से महिलाओं का पलायन हो रहा है. पुलिस के डर से गांव के गांव खाली कर भाग रहे हैं. इस संदर्भ में बडकागांव थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि निर्मला देवी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें