Advertisement
टहल कर लौटा था, कर लिया गिरफ्तार
हजारीबाग : बड़कागांव के चिरुडीह डाडीकला में पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को मंगलवार की सुबह उनके हुरहुरु स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से गोलीबारी व ग्रामीणों के बीच झडप के मामले को लेकर बडकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
हजारीबाग : बड़कागांव के चिरुडीह डाडीकला में पुलिस और ग्रामीणों की झड़प के मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को मंगलवार की सुबह उनके हुरहुरु स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस की ओर से गोलीबारी व ग्रामीणों के बीच झडप के मामले को लेकर बडकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. योगेंद्र साव को कांड संख्या 228-16 धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 324, 325, 326, 307, 332, 333, 353,188, 427,109, 337, 338 व 120 बी के तहत आरोपी बनाया गया है. योगेंद्र साव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस से उन्हें मुफस्सिल थाने में करीब नौ घंटे तक रखा.
आवास से हुई गिरफ्तारी: बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह योगेंद्र साव टहल कर घर लौटे. वह घर में अखबार पढ़ रहे थे, उसी दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी सुमन कुमार व बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव उनके आवास पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मुझे फंसा रही है सरकार व पुलिस
योगेंद्र साव ने कहा कि झारखंड सरकार व जिला पुलिस प्रशासन उन्सें फंसा रही है. मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. मुझे सरकार की रणनीति के तहत फंसाया जा रहा है. पुलिस निर्दोषों पर गोली व लाठी बरसा रही है. उन्होंने कहा कि मैं कई दिनों से बीमार चल रहा हूं.
मेरा इलाज मेडिका, रांची से चल रहा है. घटना के दिन मैं घर में था. सबूत के तौर पर न्यायालय को घर का सीसीटीवी फुटेज सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि बडकागांव में शांतिपूर्वक कफन सत्याग्रह चल रहा था. एक अक्तूबर की देर रात मेरी पत्नी निर्मला देवी समेत सभी आंदोलनकारी सो रहे थे. इसी बीच पुलिस ने वहां धावा बोला. विधायक को जबरन खींच कर पुलिस वाहन में बैठाया जाने लगा. विधायक व उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने एक भी नहीं सुनी और घसीट कर विधायक को पुलिस वाहन में बैठाया गया. आंदोलनकारियों के विरोध करने पर अश्रू गैस, लाठियां एवं गोलियां बरसायी गयीं. इसमें चार निर्दोष लोगों की जान चली गयी. कई महिला एवं पुरुष बेरहमी से की गयी पिटाई के कारम घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement