30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतने पैसे में तो कई मुमताज आ जाती

बांधा समां. गुरु सम्मान समारोह में हास्य व्यंग का खूब चला दौर, लगे ठहाके हजारीबाग : गुरु सम्मान समारोह में हास्य कविता का दौरा चला. कवि मंजीत सिंह ने हास्य व्यंग की प्रस्तुति लोगों को खूब हंसाया. उन्होंने राजनीतिक हालात पर भी व्यंग किया. उन्होंेने कवित्री डॉ सुमन दुबे के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर […]

बांधा समां. गुरु सम्मान समारोह में हास्य व्यंग का खूब चला दौर, लगे ठहाके
हजारीबाग : गुरु सम्मान समारोह में हास्य कविता का दौरा चला. कवि मंजीत सिंह ने हास्य व्यंग की प्रस्तुति लोगों को खूब हंसाया. उन्होंने राजनीतिक हालात पर भी व्यंग किया. उन्होंेने कवित्री डॉ सुमन दुबे के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर कई कविताएं पढ़ीं. कवित्री ने प्रेम मुहब्बत का व्याख्यान किया, जवाब में मंजीत सिंह ने कवित्री का उपहास मुमताज और शाहजहां के बारे में यह कह कर कि शाहजहां सफल व्यवसायी नहीं थे. मुमताज के लिए ताजमहल बनाने में जितना खर्च किया, उतने में कई मुमताज आ जाती. इस पर श्रोता हंस कर लोटपोट हो गये.
कवि सम्मेलन में उपस्थित पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा, झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय, विधायक मनीष जायसवाल को भी केंद्रीय तक हास्य व्यंग उन्होंने प्रस्तुत की. डीआइजी उपेंद्र कुमार, पूर्व आइजी दीपक वर्मा से कहा कि पुलिसवालों को भगवान बगरंग बली ही है. पुलिस और बजरंग बली के कार्यों में काफी समानताएं हैं. उन्होंने कई एतिहासिक घटनाक्रम जिसमें बजरंग बली ने सीता मां को खोजने का अनुसंधान को पुलिस के अनुसंधान से मिला दिया. वहीं दिल्ली से आये हास्य कवि महेंद्र अजनबी ने दिल्ली में दामिनी प्रताड़ना से बदनाम हुआ दिल्ली को कविताओं में पिरोया.
अजनबी के हास्य व्यंग से सभी श्रोता लोटपोट हो गये. लखनऊ से आयी डॉ सुमन दुबे ने गीत व गजल गाकर श्रोताओं को खूब लुभाया. राजस्थान से आये रामबाबू सिकरवार ने पैरोडी की प्रस्तुति की. कानपुर से आये दिलीप दुबे के हात्य व्यंग ने कार्यक्रम में समा बांधे रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें