19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमति मिलते ही शुरू होगी पांच भाषा की पढ़ाई

हजारीबाग. विभावि में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई जल्द शुरू होगी. इसमें संथाली, मुंडारी, कुडू, खोरठा एवं कुरमाली शामिल है. इसे लेकर प्रतिकुलपति डॉ एमपी सिन्हा की अध्यक्षता में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. प्रतिकुलपति ने बताया कि पांचों भाषा के लिए सिलेबस बन कर तैयार है. इसे राज्य […]

हजारीबाग. विभावि में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई जल्द शुरू होगी. इसमें संथाली, मुंडारी, कुडू, खोरठा एवं कुरमाली शामिल है. इसे लेकर प्रतिकुलपति डॉ एमपी सिन्हा की अध्यक्षता में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. प्रतिकुलपति ने बताया कि पांचों भाषा के लिए सिलेबस बन कर तैयार है. इसे राज्य सरकार को भेजा जा रहा है. राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. बैठक में कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा, डॉ मारगेट लकड़ा, डॉ मंजुला सांगा, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुकल्याण मोइत्रा समेत अन्य लोग शामिल थे.
28 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शिक्षक
हजारीबाग. विभावि में 28 सितंबर को सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश में रहेंगे. विभावि शिक्षक संघ ने फुटाज के आह्वान पर यह निर्णय लिया है. राज भवन के समक्ष अपनी लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश करने का निर्णय लिया गया. इसमें विभावि के सभी शिक्षक राजभवन जायेंगे.
मार्खम कॉलेज में हिंदी दिवस
हजारीबाग. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हिंदी दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कामेश्वर उपाध्याय ने की. मुख्य अतिथि संस्थापक प्राचार्य प्रो शिवदयाल सिंह ने कहा कि हिंदी विश्वभाषा बनने की क्षमता रखनेवाली भाषा है. इन्होंने हिंदी की व्यापकता, सरलता एवं ग्राहयता को विस्तृत रूप से बताया. विभागाध्यक्ष सीपी दांगी ने कहा कि हिंदी भारतीय ज्ञान की जननी है. कार्यक्रम में डॉ अखिलेश्वर दयाल सिंह, डॉ गोपालशरण पांडेय ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ छटू राम ने दिया.
सर्टिफिकेट कोर्स जल्द शुरू होगा
हजारीबाग. विभावि में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा एवं परसियन भाषा के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा. प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सभी सरकारी कर्मचारियों को एक क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होना जरूरी है. इसे लेकर विभावि बहुत जल्द क्षेत्रीय भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह कोर्स जेसी बोस भवन के निचले तल्ले में चलेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कर्मचारी अवकाश के दिनों में कक्षा में भाग लेंगे.
आशीष अध्यक्ष बने
हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अन्नदा कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष आशीष कुमार अनिल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र चंद्रवंशी, नीलेंदु बंजी, मंदीप यादव, विकास कुमार, ऋषिकांत यादव, मंत्री सौरभ चंद्रवंशी, सह मंत्री राहुल निषाद, सुमन कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस सिन्हा, मो.इरशाद हुसैन, बीबीए संकाय प्रमुख दिवाकर गिरि, बीसीए प्रमुख अमरदीप सागर, कोष प्रमुख आदर्श सिंह को चुना गया है. इसके अलावा दस सदस्यीय कार्य समिति का भी गठन हुआ है. मौके पर अंचल सिंह, चंदन यादव,सुमित लहरी समेत काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे.
दर्शनशास्त्र की आंतरिक परीक्षा तीन से
हजारीबाग . विनाबा भावे विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग एमए प्रथम सेमेस्टर की पहली आंतरिक परीक्षा तीन एवं पांच अक्तीूबर 2016 को होगी. जानकारी विभागाध्यक्ष ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें