हजारीबाग : राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा की ओर से झंडा चौक पर उड़ी में मारे गये सेना के 17 जवानों को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया. मोरचा ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, महासचिव नंदूवीर राम भुइयां, बलराम राम, प्रकाश पासवान, संगठन सचिव संजय राम, जिलाध्यक्ष रोहित राम, प्रोफेसर माधोराम, संतोष पासवान, मनोज व अनिल रजक समेत कई सदस्य मौजूद थे.
अभाविप: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अन्नदा कॉलेज परिसर में आतंकी हमले के विरुद्ध प्रदर्शन किया. वहीं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. इस दौरान छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. परिषद ने सैन्य कार्रवाई की मांग की. मौके पर सुमित लहरी, दीपक सिंह, मनदीप यादव, प्रिंस, अभिषेक, राहुल, अक्षय, सौरभ, शैलेश, आदित्य, सोनू, विशाल, बिट्टू, विक्की, सोनू, सुभम, शाहिल, अंकुश, अकनमोल समेत काफी संख्या में छात्र शामिल थे.
दारू-टाटीझरिया में मार्च : दारू. कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ दारू और टाटीझरिया प्रखंड में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया और शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान झुमरा, दारू व जबरा चौक पर पुतला फूंका गया.
मौके पर राजेश कुमार ठाकुर, विक्की, छोटन, संदीप कुमार, अशोक कुमार, वीरेंद्र यादव, रामनरेश कुशवाहा, मनोज, विनोद, पंकज, पप्पू, दारू में योगेंद्र प्रसाद, नारायण, महेंद्र प्रसाद, शौकत, दीपक, गौतम, मन्नु व प्रसन्न समेत कई लोग शामिल थे. वहीं टाटीझरिया में मशाल जुलूस निकाल कर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सुरेश यादव, बबलू यादव, सुनील, सुरेंद्र यादव, होपन सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
बरही में सभा : बरही़ पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक गुरुवार को प्रखंड प्रमुख मंजु देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजकुमार रविदास ने किया़ बैठक में उरी में आतंकवादी घटना के शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धाजंलि दी गयी़ उप-प्रमुख सिकंदर राणा ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है़
बैठक में प्रस्ताव पारित कर मांग कि गयी कि जेल भेजे गये उप-प्रमुख रामस्वरूप ओझा को शीघ्र रिहा किया जाये. बैठक में पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गिरि, दिलीप कुमार गुप्ता, जसवा देवी, रहिसा खातून, प्रमोद विश्वकर्मा, सुनीता दास, कौशल्या देवी, मणिलाल यादव, बनबिहारी चंद्रवंशी, राजा राम मिश्र, कुंती देवी, कपिलदेव पासवान, संजय
कुशवाहा, उमेश यादव व सुरेश यादव उपस्थित थ़े